ललमटिया थाना क्षेत्र के पासीटोला के पास भाड़े के मकान में विदेशी शराब का अवैध कारोबार चल रहा था. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर एक हजार बोतल विदेशी शराब बरामद किया है. वहीं तस्कर भागने में सफल रहा. पुलिस मकान मालिक नाथनगर थाना क्षेत्र के मारबाड़ी पट्टी निवासी श्याम जैन को थाना लाकर पूछताछ कर रही है. जहां श्याम ने पुलिस को बताया कि वह कमरा चार माह पहले बांका जिले के अमरपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले किसी व्यक्ति को भाड़ा पर दिया है. बताया कि नूरपुर के रहने वाले सिंटू भगत के कहने पर अमरपुर के भाड़ेदार को कमरा दिया था. सिंटू ही उसे हर माह किराया पहुंचाता था. पुलिस सिंटू भगत की तलाश कर रही है, जो फरार बताया जाता है.
मकान मालिक श्याम जैन भी है तस्कर
किराए के मकान में भारी मात्रा में शराब बरामद होने के बाद हिरासत में लिए गए मकान मालिक श्याम जैन ने पहले तो पुलिस को काफी भटकाया. जब डीआइयू की टीम के तकनीकी अनुसंधान के बाद श्याम जैन की भी संलिप्तता सामने आयी. नगर डीएसपी 2 राकेश कुमार ने बताया कि डीआइयू की टीम ने श्याम जैन के मोबाइल नंबर को खंगाला, जिसमें पूर्व से शराब तस्करी में शामिल सिंटू भगत से उसकी रोजाना दस से 20 वार बात होने की बात सामने आई. ऐसे कई संदिग्ध मोबाइल नंबर भी पुलिस ने जांच के लिए टीम को सौंपा है. मामले पर डीएसपी 2 राकेश कुमार ने बताया कि शराब तस्करी के आरोप में श्याम जैन को गिरफ्तार किया गया है. अन्य तस्करों कि पहचान की जा रही है.
शक के दायरे में था मकान मालिकसूत्रों कि माने तो श्याम जैन को पूछताछ के लिए थाना बुलाने पर क्षेत्र के एक सफेदपोश सह थाने व अंचल के पूर्व दलाल भी थाना पहुंचे थे. वहां मकान मालिक को छुड़ाने को लेकर पैरवी हुई, लेकिन कोई लाभ नहीं मिला. वहीं ललमटिया थानाध्यक्ष राजीव रंजन ने बताया कि पासी टोला के समीप से एक दो मंजिला मकान के एक कमरे से 582 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है