शुभंकर, सुलतानगंज
विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला में कांवरियों की आस्था और उत्साह चरम पर है. अजगैवीनाथ धाम से गंगाजल लेकर बाबा वैद्यनाथ धाम, देवघर की ओर जाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. कृष्णगढ़ नियंत्रण कक्ष से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, श्रावणी मेला की शुरुआत से अब तक कुल 48,53,683 कांवरिया बाबा धाम जलार्पण के लिए रवाना हो चुके हैं. जो विगत वर्ष से अधिक है. गंगा किनारे नमामि गंगे घाट, अजगैवीनाथ मंदिर घाट पर श्रद्धालुओं की अपार भीड़ उमड़ रही है. श्रद्धालु पवित्र उत्तरवाहिनी गंगा में स्नान कर कांवर में गंगाजल भरते हैं और बोल बम के जयघोष के साथ पदयात्रा पर निकल रहे हैं. भीड़ को नियंत्रित करने और कांवरियों को सुविधा देने के लिए प्रशासन द्वारा व्यापक प्रबंध किये गये हैं. श्रावणी मेला में अब तक देश के कोने-कोने से श्रद्धालुओं का आगमन हो चुका है. उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, झारखंड, बिहार, मध्य प्रदेश, राजस्थान, ओडिशा, उत्तराखंड, दिल्ली और नेपाल से आये श्रद्धालुओं की संख्या लाखों में पहुंच चुकी है. यह संख्या प्रतिदिन और तेज़ी से बढ़ रही है. श्रद्धालुओं का यह विशाल सैलाब प्रशासन और व्यवस्था की परीक्षा भी ले रहा है, जिसे अब तक सफलतापूर्वक संभाला गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है