27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur न्याय मंडल के सभी केस और संबंधित कागजात उपलब्ध रहेंगे डिजिटल. निरीक्षी न्यायाधीश

भागलपुर में जजेज रेसिडेंस का उद्घाटन.

– संत नगर (बरारी) में जजेज रेजिडेंस का उद्घाटन, 8.61 करोड़ की लागत से बना है नवनिर्मित भवनबरारी स्थित संतनगर में सोमवार को जजेज रेजिडेंस का उद्घाटन पटना उच्च न्यायालय के निरीक्षी न्यायाधीश जस्टिस पूर्णेंदु कुमार सिंह ने किया. उन्होंने शिलापट्ट का अनावरण कर, फीता काट कर नवनिर्मित भवन का उद्घाटन किया और इस अवसर पर आयोजित समारोह का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर किया गया. इस अवसर पर जस्टिस सिंह ने कहा कि भागलपुर न्यायमंडल के सभी केस और संबंधित कागजात जल्द डिजिटल फॉर्म में उपलब्ध कराए जाएंगे. इसके लिए उन्होंने भागलपुर प्रशासन को जमीन और भवन जैसी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने को कहा. उन्होंने कहा कि कार्यपालिका और न्यायपालिका मिलकर काम करें तो जरूरतमंदों को शीघ्र न्याय मिल सकता है. इस मौके पर उन्होंने रिटायर हो रहे प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेश नारायण सेवक पांडेय को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं. पटना उच्च न्यायालय के जस्टिस सौरेंद्र पांडेय ने भी अपने संबोधन में कहा कि उनका बचपन भागलपुर में बीता है और उन्होंने टीएनबी लॉ कॉलेज से शिक्षा प्राप्त की है. उन्होंने कहा कि कार्यकाल की लंबाई से अधिक महत्वपूर्ण यह है कि आपने उस दौरान क्या कार्य किया. साथ ही अधिवक्ताओं की समस्याओं के समाधान पर भी बल दिया. स्वागत भाषण प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेश नारायण सेवक पांडेय ने दिया. उन्होंने कहा कि न्यायिक अधिकारियों की संख्या बढ़ने से नये क्वार्टर की आवश्यकता थी, इसलिए नया भवन बनवाया गया है, जिसमें अन्य सुविधाएं भी जल्द उपलब्ध कराई जाएंगी.

धन्यवाद ज्ञापन परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश राजकुमार राजपूत ने किया और मंच संचालन न्यायिक अधिकारी रमण कर्ण ने किया. कार्यक्रम में पटना उच्च न्यायालय के जस्टिस चंद्रप्रकाश सिंह, मुजफ्फरपुर के एडीजे प्रवीण कुमार सिंह, समस्तीपुर के एडीजे सत्यप्रकाश शुक्ल, सीजेएम भागलपुर प्रकाश राय, एसएसपी हृदयकांत, डीबीए अध्यक्ष वीरेश प्रसाद मिश्रा, महासचिव अंजनी कुमार दुबे, जेएलएनएमसीएच के प्राचार्य डॉ. हेमशंकर शर्मा, जिला विधिज्ञ संघ के पूर्व उपाध्यक्ष ओमप्रकाश तिवारी सहित कई न्यायिक अधिकारी, अधिवक्ता एवं कोर्ट कर्मी उपस्थित थे.

नये भवन में 12 पीओ क्वार्टर

संत नगर बरारी स्थित इस नये न्यायिक आवासीय परिसर में कुल 12 पीओ क्वार्टर बनाए गए हैं, जिनका निर्माण बिहार राज्य भवन निर्माण निगम द्वारा 8.61 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है. नये भवन में आवासन लायक सभी प्रकार की जरूरी सुविधाएं उपलब्ध हैं.

अधिवक्ताओं ने की मांग, भागलपुर में हो उच्च न्यायालय की खंडपीठ की स्थापना

निरीक्षी न्यायाधीश से भागलपुर के अधिवक्ताओं ने यहां पर उच्च न्यायालय की खंड पीठ की स्थापना करने और न्यायालय परिसर में अधिवक्ताओं के बैठने की प्रर्याप्त व्यवस्था करने की मांग की. अधिवक्ताओं ने अपनी बात रखते हुए कहा कि भागलपुर व्यवहार न्यायालय में अधिवक्ताओं के संख्या काफी अधिक है. इसलिए बैठने के लिए जगह की जरूरत महसूस हो रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel