पीरपैंती प्रखण्ड स्तरीय कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के कार्यालय का प्रखण्ड मुख्यालय में पूरे वैदिक विधि विधान के साथ आज उद्घाटन समिति के अध्यक्ष हरेराम शर्मा, विवेकानंद गुप्ता, डॉ अर्जुन गुप्ता, बीडीओ अभिमन्यु कुमार, सोनी कुमारी ने संयुक्त रूप से फीता काट व नारियल फोड़ कर किया. बीडीओ पीरपैंती ने अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सभी नव मनोनीत सदस्यों का बुके व अंग वस्त्र देकर स्वागत किया.
कार्यक्रम को संबोधित करते अध्यक्ष व उपाध्यक्ष ने कहा कि समिति के सभी सदस्य भारत सरकार और बिहार सरकार संचालित सभी जनकल्याणकारी योजनाओं को पारदर्शी तरीके से कार्यान्वित करा आमजनों को लाभ पहुंचाने में मदद करेंगे. कार्यक्रम को प्रमुख रश्मि कुमारी, एसडीपीओ डॉ अर्जुन गुप्ता, सोनी कुमारी, अखिलेश पाण्डेय, गोपाल मंडल, दीपेंद्र बर्णवाल, आचार्य मनोज शास्त्री ने संबोधित किया. मौके पर प्रभारी सीओ मनोहर कुमार, पीओ मनरेगा दिवेश कुमार गुप्ता, प्रखंड श्रम कल्याण पदाधिकारी व समिति के मिथिलेश मंडल, अंकुर सिंह, रोहित मंडल, अप्पू सिन्हा, निशा सिन्हा, सुप्रिया कुमारी, अनंत कुमार, अभिजीत आनंद, मो हकीम व काफी संख्या में एनडीए कार्यकर्ता उपस्थित थे.कन्या उवि सोनबरसा में बाल संसद का गठन
बिहपुर कन्या उवि, सोनबरसा में आज बाल संसद का गठन किया गया. अध्यक्षता विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक डॉ नृपेश कुमार ने की. उन्होंने बाल संसद की संकल्पना, उद्देश्य और छात्राओं के जीवन में इसके महत्व पर विस्तार से चर्चा की. उन्होंने बताया कि बाल संसद के माध्यम से बच्चों में नेतृत्व, अनुशासन, पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता एवं सामाजिक चेतना जैसे मूल्यों का विकास किया जा सकता है. छात्राओं को विद्यालय की साफ-सफाई, अनुशासन, शुद्ध जल व्यवस्था, शैक्षणिक अनुशासन तथा आपदा प्रबंधन जैसे विषयों में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया. छात्राओं ने मतदान से लोकतांत्रिक प्रक्रिया अपना स्वीटी कुमारी को प्रधानमंत्री, राधा कुमारी को उपप्रधानमंत्री, साक्षी कुमारी को अध्यक्ष और सुहानी कुमारी को उपाध्यक्ष के रूप में चुना. निर्णायक मंडल में डॉ वेद प्रकाश, पवन कुमार झा, वशिष्ठ कुमार और प्रशांत राज शामिल थे. कार्यक्रम में पंकज कुमार चौधरी, सूरज यादव, मो अमानत हुसैन, चुनचुन राम, प्रभाकर कुमार, कुणाल कुमार, स्वेता सुमन और मुकेश कुमार की सक्रिय उपस्थिति रही. कार्यक्रम का समापन डॉ राकेश रोशन के धन्यवाद ज्ञापन से हुआ.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है