बिहार बाल अधिकार संरक्षण आयोग पटना के सदस्य राकेश कुमार सिंह बुधवार को पीजी गांधी विचार विभाग पहुंचे. मौके पर उन्होंने बाल संरक्षण आयोग के कार्यों की चर्चा की और विभाग द्वारा ग्रामीण सर्वेक्षण में बाल व्यापार, बाल श्रम और बाल अपहरण से संबंधित सवालों को शामिल करने की सलाह दी. इससे पहले विभाग के हेड डॉ अमित रंजन सिंह ने राकेश कुमार सिंह का स्वागत किया. डॉ उमेश प्रसाद नीरज ने अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया. इस अवसर पर एसएसवी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ मिहिर मोहन मिश्र सुमन, गौतम कुमार, मनोज कुमार दास, देशराज वर्मा, डॉ सीमा कुमारी, शोध छात्र मुकेश कुमार पासवान, संजू कुमारी, गौरव कुमार मिश्रा, रामचंद्र दास आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है