= मद्यनिषेध, अवैध खनन व भूमि विवाद पर अनुमंडल कार्यालय में हुई पाक्षिक बैठक
संवाददाता, भागलपुर
अनुमंडल कार्यालय सदर, भागलपुर में शुक्रवार को अनुमंडल पदाधिकारी सदर, पुलिस उपाधीक्षक नगर-1 एवं नगर-2 की संयुक्त अध्यक्षता में पाक्षिक बैठक हुई. बैठक में मद्यनिषेध, अवैध खनन, विधि-व्यवस्था और भूमि विवाद से संबंधित मामलों की समीक्षा की गयी.इस दौरान संबंधित सभी पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित रहे. बैठक में विभिन्न लंबित मामलों की जानकारी ली गयी और आवश्यक निर्देश दिये गये कि हर स्तर पर समन्वय के साथ समयबद्ध कार्रवाई सुनिश्चित की जाए. मौके पर थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में सक्रिय उपस्थिति बनाये रखने, अवैध कार्यों पर रोक लगाने और भूमि विवाद के मामलों में त्वरित निष्पादन पर विशेष जोर दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है