अमर शहीद तिलका मांझी की प्रतिमा स्थापना समिति की बैठक शनिवार को कुलपति के आवासीय कार्यालय में हुई. इसमें कार्यों की अद्यतन समीक्षा की और कार्यों को जल्द पूरा करने को कहा गया. साथ ही कार्य सम्पन्न करने का डेडलाइन भी दिया गया. राष्ट्रपति से प्रतिमा अनावरण का कार्यक्रम प्रस्तावित है. राष्ट्रपति भवन से तिथि का अनुमोदन होने पर कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. विवि कैंपस स्थित गार्डन में मिट्टी भराई का काम अंतिम चरण में है. तिलकामांझी का आदमकद प्रतिमा जयपुर से बनकर विश्वविद्यालय परिसर आ चुकी है. कुलपति प्रो जवाहर लाल ने कहा कि प्रतिमा अनावरण के अवसर पर एक स्मारिका का भी प्रकाशन किया जा रहा है. स्मारिका प्रकाशन कमेटी से कहा गया कि 10 जुलाई तक काम पूरा कर लें. बैठक में डॉ शंभु दयाल खेतान, डॉ मृत्युंजय सिंह गंगा, डॉ गौरी शंकर डोकनिया, सज्जन कुमार किशोरपुरिया, राम गोपाल पोद्दार, रजिस्ट्रार प्रो रामाशीष पूर्वे, पीआरओ डॉ दीपक कुमार दिनकर, डॉ रवि शंकर कुमार चौधरी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है