संवाददाता, भागलपुर
नाथनगर फीडर का इंसुलेटर शनिवार की शाम फट गया, जिससे बड़ी खंजरपुर, सुजापुर, घोषी टोला, नूरपुर, बबरगंज समेत दो दर्जन से अधिक इलाकों की बिजली आपूर्ति ठप हो गयी. मरम्मत के बाद रात 9.30 बजे आपूर्ति बहाल की जा सकी. इससे पहले भोलानाथ फ्लाइओवर निर्माण एजेंसी द्वारा बार-बार 30 से 60 मिनट के शटडाउन के नाम पर पांच से छह घंटे बिजली काटी जाती रही. डिक्शन और भोलानाथ फीडर से जुड़े क्षेत्रों में बीते आठ दिन में करीब 30 से 35 घंटे बिजली नहीं रही. व्यापारी समय से पहले दुकानें बंद करने को मजबूर हुए. उपभोक्ताओं की खपत भी बढ़ी और बिजली बिल में इजाफा हुआ. गर्मी और उमस के बीच लोग बेहाल रहे. शनिवार को फॉल्ट के कारण नाथनगर पीएचसी, कोर्ट, स्कूल-कॉलेज, अस्पताल तक प्रभावित रहे. सहायक अभियंता अनिल यादव ने कहा कि अब निर्माण एजेंसी को कोई शटडाउन स्वीकृति नहीं दी जाएगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है