वरीय संवाददाता, भागलपुर
टीएमबीयू के पीजी गांधी विचार विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ मनोज कुमार दास को असिस्टेंट प्रोफेसर निर्लेश कुमार द्वारा धमकाने मामले की जांच मंगलवार से विवि में शुरू हो सकती है. डॉ दास ने वीसी को आवेदन देकर मामले की जांच कराने का अनुरोध किया था. आवेदन के माध्यम से शिकायत किया था कि उन्हें एक ग्रुप में जुड़ने की बात को लेकर असिस्टेंट प्रोफेसर निर्लेश कुमार ने गाली-गलौज करते हुए धमकी दी थी. हालांकि, असिस्टेंट प्रोफेसर निर्लेश कुमार ने लगाये जा रहे सभी आरोपों को निराधार व गलत बताया था. उन्होंने कहा था कि एक साजिश के तहत उन्हें बदनाम किया जा रहा है. इस बाबत विवि प्रशासन ने पूरे मामले की जांच के लिए कमेटी गठित की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है