भागलपुर गुरुवार की देर रात झमाझम बारिश हुई. इस कारण शहर की कई सड़कों पर जलजमाव की स्थिति रही. सड़कों पर बारिश का पानी जमा होने से सड़क और नाली में फर्क करना मुश्किल हो रहा था. इससे राहगीरों और वाहन चालकों को काफी परेशानी हुई. सबसे ज्यादा खराब स्थिति शीतला स्थान चौक से इशाकचक के बीच की रही. सुबह जब लोग सोकर उठे, तो घर के सामने की रोड डूबा हुआ मिला. इससे उन सभी का घरों से निकला मुश्किल हो गया. वहीं, ज्यादातर मोहल्लों में नालियां जाम रहने के कारण बारिश का पानी नालियों से निकलकर सड़कों पर ही बह रहा था. मेन रोड, गुड़हट्टा चौक रोड, मोतीलाल लेन, तिलकामांझी हटिया रोड सहित इलाके में बारिश का पानी जमा रहा और इससे दुकानों और घर वालों को परेशानी हुई. निगम कार्यालय में बंद रही पानी निकालने वाली मशीन सफाइकर्मियों की हड़ताल पर रहने की वजह से निगम का डिसिल्टिंग मशीन निगम दफ्तर के परिसर में बंद रहा. दरअसल, छुट्टी रहने की वजह से निगम के दफ्तार का ताला नहीं खुला और गाड़ी अंदर पड़ी रही. इस वजह से भोलानाथ अंडरपास में जलजमाव रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है