श्रावणी मेला में स्वास्थ्य विभाग की ओर से आयोजित स्वास्थ्य जांच शिविर में जिला गैर संचारी रोग पदाधिकारी डॉ पंकज मनस्वी ने अपनी सेवा दी. उन्होंने बताया कि श्रावणी मेला में लातेहार से आये 30 वर्षीय युवक श्रद्धालु नशा की गोली की मांग करने लगे. चिकित्सकों की टीम ने मामले को भांपते हुए उसकी काउंसलिंग की और नशा छोड़ने की सलाह दी. मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉ पकज मनस्वी ने कहा कि हरेक दिन ऐसे दो-तीन श्रद्धालु कैम्प में आते हैं और किसी प्रकार के नशे की दवा की मांग करते हैं. ऐसे लोगों द्वारा बताया गया कि वो लोग गंजा साथ लेकर चले हैं. उनलोगों की काउंसलिंग कर नशे को छोड़ने का सुझाव दिया जा रहा है, ताकि भविष्य में उन्हें दिक्कत नहीं हो. अज्ञात दंश से पीड़ित एक महिला को ऑब्जरवेशन में रखा गया है. बाईट मार्क स्पष्ट नहीं है. सभी स्वास्थ्य कैंप में एंटी स्नेक वेनम और एंटी रेबीज वैक्सीन उपलब्ध है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है