असद अशरफी, कहलगांव: बिहार का एक और क्रिकेटर भारतीय टीम में जगह बना चुका है. भागलपुर जिले के कहलगांव का रहने वाला किशन कुमार का चयन भारतीय अंडर-19 टीम में हुआ है. किशन बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं. अगले महीने 21 सितंबर से शुरू होकर 7 अक्टूबर तक ऑस्ट्रेलिया में अंडर-19 टीम का दौरा है. किशन भी इस दौरे के लिए सेलेक्ट हुए हैं.
अंडर 19 टीम में किशन का चयन
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अंडर-19 की 17 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है. इसमें बिहार के भागलपुर निवासी किशन का नाम भी शामिल है. इस टीम की कप्तानी आयुष महात्रे करेंगे. इस टीम में आईपीएल में धमाल मचाने वाले बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी सरीखे खिलाड़ियों को भी जगह मिली है.
ALSO READ: Bihar Rain Alert: बिहार के इन जिलों में अगले तीन घंटे में होगी भारी बारिश, ऑरेंज अलर्ट जारी…
भागलपुर में परिवार से लेकर साथी तक बेहद खुश
किशन के चयन की खबर मिलते ही उनके परिवार, दोस्तों और कोचिंग स्टाफ बेहद खुश हुए .माता-पिता सुशील कुमार और रीना सिंह सहित परिवार के लोगो ने गर्व जताया और कहा कि यह पूरे परिवार के लिए गौरव का क्षण है.बेटा भारतीय टीम में खेलेगा.
IPL में नेट बॉलर के रूप में जलवा बिखेरा
किशन वर्तमान में नोएडा में चल रहे भारतीय अंडर-19 हाई परफॉर्मेंस कैंप में भाग ले रहे हैं. इससे पहले वे बेंगलुरु स्थित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस कैंप में भी वे शामिल हो चुके हैं. किशन पिछले दो वर्षों से आईपीएल फ्रेंचाइज़ी गुजरात टाइटंस के लिए नेट गेंदबाज के रूप में भी अपना जलवा बिखेरते रहे हैं. अब सभी की निगाहें ऑस्ट्रेलिया में होने वाले अंडर-19 टेस्ट मुकाबलों पर टिकी हैं, जहां किशन कुमार से शानदार प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है.
पिता का सपना रहा अधूर, अब बेटा करेगा पूरा
जानकार बताते हैं कि किशन कुमार का बचपन गरीबी में गुजरा है .किशन के पिता एक किसान है. जो किसी तरह अपने परिवार का गुजारा चलाते हैं. किशन दो भाई में छोटा है. किशन के पिता भी क्रिकेट खेलते थे पर संसाधनों की कमी की वज़ह से आगे नहीं बढ़ पाए. अब किशन अपने पिता के अरमान को पूरा करेगा.