23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur news लघु पत्रिका अंग की गौरव बिहुला का लोकार्पण

स्वामी आगमानंद महराज ने गुरुवार को लघु पत्रिका अंग की गौरव बिहुला का लोकार्पण किया.

नवगछिया शिवशक्ति योगपीठ में स्वामी आगमानंद महराज ने गुरुवार को बिहुला विषहरी पूजा समिति के तत्वावधान में रचित लघु पत्रिका अंग की गौरव बिहुला का लोकार्पण किया. मौके पर पूजा समिति के सदस्य के अलावा अन्य उपस्थित रहे. स्वामी आगमानंद महराज ने उपस्थित श्रद्धालुओं को सती बिहुला के बारे में विस्तारपूर्वक बताया. उन्होंने कहा कि बिहुला वह गौरवमयी नारी थी, जिनके आगे भगवान को भी झुकना पड़ा था. उनकी जन्मस्थली नवगछिया उजानी थी. आज भी सती बिहुला की कहानी लोक गायन में शामिल है. नवगछिया में माता बिहुला का भव्य मंदिर निर्माण होना चाहिए, जिसमें सभी को आगे आना होगा. उन्होंने नवगछिया के हर परिवार से माता बिहुला के सम्मान में 17 अगस्त को एक-एक दीप जलाने का आग्रह किया. मौके पर मुकेश राणा, अजय कुशवाहा, अनीष यादव, कौशल जायसवाल, दीपक भगत सहित अन्य उपस्थित थे.

पीरपैंती में ट्रक पर लोड अनाज की बड़ी खेप जब्त

पीरपैंती प्रखंड के मकरंदपुर में फोरलेन के पास से एक ट्रक पर लदा 550 बोरा चावल पुलिस ने वाहन जांच के क्रम में जब्त की है. हालांकि, पुलिस के आला अधिकारी इसकी पुष्टि नहीं कर रहे हैं लेकिन पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार किसी बड़े माफिया का इसमें हाथ होने की आशंका के तहत पुलिस मामले की जांच में जुटी है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अनाज की इस बड़ी खेप को कहीं अवैध तरीके से खपाने की योजना थी. वाहन जांच के दौरान पुलिस ने ट्रक की पड़ताल शुरू की. अनाज कहां से आ रहा था और कहां जा रहा था इस बारे में लोग दिनभर कयास लगाते रहे. अफवाहों का बाजार गर्म है कि किसी पैक्स अध्यक्ष के यहां से अनाज बाहर जा रहा था. अंदेशा यह भी लगाया जा रहा है कि यह अनाज पीरपैंती प्रखंड के आसपास के इलाके से बाहर भेजा जा रहा था. जिसके बदले मोटी रकम मिलनी थी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel