22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Legal Counseling. एक ही प्रोफेशन में रहने वाले पति-पत्नी के बीच बढ़ रहा इगो क्लैश

प्रभात खबर कार्यालय में लीगल काउंसलिंग.

रविवार को प्रभात खबर कार्यालय में अधिवक्ता मनीष राज ठाकुर ने पाठकों को दी सलाह, कहा-फैमिली कोर्ट में बढ़ रहा दबाव प्रभात खबर कार्यालय में रविवार को व्यवहार न्यायालय के अधिवक्ता मनीष राज ठाकुर ने कहा कि हाल के दिनों में फैमिली इशू के अधिक मामले सामने आ रहे हैं. गांव की तुलना में शहरी क्षेत्र में यह ज्यादा हो रहा है. अदालत में आ रहे मामलों से जाहिर हो रहा है कि एक ही प्रोफेशन रहने वाले पति-पत्नी के बीच इगो क्लैश बढ़ रहे हैं. संयम नहीं बरतने से पति व पत्नी के बीच विवाद गहरा जाता है. इससे फैमिली कोर्ट पर दबाव बढ़ने लगा है. इस स्थिति में पति व पत्नी को आपसी तालमेल बनाकर छोटी-छोटी बातों को दरकिनार करते हुए जीवन को आगे बढ़ाना चाहिए. रिश्तों को अहमियत देना चाहिए. साथ ही यह भी ध्यान देना चाहिए कि पति के माता-पिता व पत्नी के मां-पिता दोनों एक समान व सम्मानित है. दोनों का दर्जा एक-दूसरे के लिए बराबर है. साथ ही सास को भी चाहिए कि बेटी की तरह ही बहू को समझे. बहू को भी बेटी का दर्जा दें. तभी रिश्तों को टूटने से बचाया जा सकता है. उन्होंने कहा कि विवाद बढ़ जाने से पति व पत्नी एक-दूसरे के साथ रहना नहीं चाहते हैं.

साइबर ठगी से सावधान रहने की जरूरत –

अधिवक्ता मनीष राज ठाकुर ने कहा कि साइबर ठगी से सावधान रहने की जरूरत है. सुरक्षित वेबसाइट का उपयोग करें. मजबूत पासवर्ड का उपयाग करें. संदिग्ध संदेश व ई-मेल को क्लिक नहीं करें. गलती से हो जाता है, तो तुंरत स्थानीय साइबर सेल या हेल्पलाइन नंबर 1930 पर अविलंब कॉल कर पूरी जानकारी दें.

—————————-

बच्चे भी क्राइम से जुट रहे

अधिवक्ता ने कहा कि क्राइम के क्षेत्र में बच्चे भी सामने आने लगे हैं. इसका कारण है कि नशे की लत में फंस चुके हैं. ऐसे में अभिभावकों को खासतौर से बच्चों पर ध्यान देने की जरूरत है. बच्चे अगर नशे के शिकार हो गये हैं, तो उनकी काउंसलिंग करें. ज्यादा से ज्यादा समय अभिभावक बच्चे के साथ रहे. ताकि उन बच्चों को नशे के लत से बाहर निकाला जा सके. उन्हें मुख्य धारा से जोड़ा जा सकें. इसलिए अभिभावकों को खास ध्यान देने की आवश्यकता है.

———————

जिला विधिक सेवा प्राधिकार लोगों के बीच चला रहा जागरूकता –

अधिवक्ता मनीष राज ठाकुर ने कहा कि समाज के दबे-कुचले लोगों के बीच जिला विधिक सेवा प्राधिकार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. उन्हें नि:शुल्क सेवा मुहैया भी कराया जा रहा है. समाज में जहां कहीं भी शोषण-प्रताड़ित या किसी अन्य प्रकार का अन्याय हो रहा है. पीड़ित व्यक्ति को न्याय नहीं मिल पा रहा है. ऐसे में जिला विधिक सेवा प्राधिकार जिला व अनुमंडल स्तर पर लोगों के बीच जागरूकता अभियान चला रहा है. ताकि उन्हें भी न्याय मिल सकें. उनलोगों को नि:शुल्क अधिवक्ता की सुविधा प्रदान की जा रही है.

—————-पाठकों के सवाल

सवाल

1. मेरी जतीन पर सड़क का निर्माण करा दिया. क्या करना चाहिए.

सरिता शर्मा, अलीगंज

उत्तर – पंचायत सचिव व मुखिया को आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराएं. सड़क निर्माण से पहले संबंधित लोग से एनओसी ली जाती है. इसके बाद ही आगे की प्रक्रिया की जाती है. मामला का निष्पादन नहीं होता है, तो कोर्ट की शरण में जाएं.

——————-

2. पांच कट्टा जमीन के लिए पैसा दिया, जमीन मालिक तीन कट्टा की ही रजिस्ट्री की.

सुमनजीत कुमार, सबौर

उत्तर – बची जमीन का रजिस्ट्री नहीं कर रहा है, तो जमीन मालिक को लीगल नोटिस के माध्यम से रजिस्ट्री के लिए कहे. इसके बाद भी जमीन मालिक नहीं सुनते है, तो कोर्ट जा सकते हैं.

——————————

3. दादा के संपत्ति में जमीन निकला है, पर दस्तावेज नहीं है. ऐसे में क्या करना चाहिए.

निक्की सिंह, फतेहपुर सजौर

उत्तर – सरकार ने जमीन संबंधित मामलों को लेकर एक पोर्टल उपलब्ध कराया है. मौजा का उल्लेख करते हुए दादा के नाम से जमीन को सर्च करें. इससे जानकारी मिलेगी. इसी के आधार पर जमीन का खाता-खसरा का पता लगेगा. खतियान की भी जानकारी मिल जायेगी.

———————————

4. घर में घुस कर मारा, झूठा केस में फंसा रहे.

पूनम देवी, धोरैया बांका

उत्तर – सबसे पहले घटना को लेकर थाना में केस दर्ज कराएं. दूसरे पक्ष द्वारा झूठा केस कर फंसाया जा रहा है, तो एसपी व डीएसपी को लिखित शिकायत करें. ताकि झूठे केस की जांच के बाद सच्चाई सामने आ सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel