गुरुवार को नाथनगर थानाक्षेत्र के शंकरपुर में ठनका गिरने से एक की मौत हो गयी और तीन झुलस गये. दियारा स्थित खेत में परबल तोड़ने गये लोगों पर ठनका गिरा. घटना में एक की ठनका गिरने से मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं तीन लोग गंभीर रूप से झुलस गये. पूर्व वार्ड सदस्य पंकज मंडल ने बताया कि इंद्रदेव मंडल(50), उनकी पत्नी किरण देवी, शिवनारायण मंडल और कालो देवी परबल तोड़ने गये थे. आराम करने के लिए चारों लोग एक पेड़ के नीचे आराम करने बैठ गये. बिना बारिश हुए अचानक ठनका पेड़ पर गिर गया और चारों इसकी चपेट में आ गये. इंद्रदेव मंडल की मौत तो मौके पर ही हो गयी. वहीं मृतक इंद्रदेव की पत्नी किरण देवी व एक महिला एक पुरुष गंभीर रूप से झुलस गये. पंसस प्रतिनिधि विकास कुमार उर्फ छोटू ने बताया कि इस अप्रिय घटना से पूरे गांव में मातम सा माहौल हो गया है. उन्होंने ग्रामीणों और पीड़ित परिवार के सहयोग से मृतक इंद्रदेव मंडल के पार्थिव शरीर को नाव के सहारे भागलपुर घाट पहुंचवाया. वहां से तीन घायल और एक मृतक के शव को मायागंज लाया गया. डॉक्टरों ने तीनों घायलों को इमरजेंसी में भर्ती किया. मृतक इंद्रदेव मंडल के शव को नाथनगर पुलिस के सहयोग से पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं घटना के बाद मृतक के परिवारवालों का रो-रो कर बुरा हाल है. नाथनगर सीओ रजनीश कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पीड़ित परिजनों को मुआवजा दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है