वीटू मॉल के पास एक टोटो सवार व्यक्ति से मोबाइल की छिनतई कर भाग रहे युवक को स्थानीय लोगों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है. गिरफ्तार आरोपित सिकंदरपुर पानी टंकी निवासी नरेश चौरसिया का पुत्र कृष्णा कुमार है. गिरफ्तार आरोपित को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. शनिवार को देर रात इशाकचक के लालूचक निवासी अंकित कुमार तिलकामांझी से एक टोटो पर सवार हो कर अपने घर जा रहा था. वीटू मॉल के पास एक मोटरसाइकिल पर सवार दो लड़कों ने टोटो को ओवरटेक किया और उसका मोबाइल झपट लिया. हल्ला करने के बाद स्थानीय लोगों ने बाइक सवार लड़कों का पीछा किया. बाइक सवार असंतुलित हो गया, जिसके बाद बाइक के पीछे बैठा एक युवक बाइक से गिर गया. बाइक चला रहा युवक बाइक ले कर भागने में सफल रहा. युवक के गिरने के बाद स्थानीय लोगों ने उसे तुरंत दबोच लिया. मौके पर ही रात्रि गश्ती कर रही पुलिस पहुंची तो लोगों ने आरोपित युवक को पुलिस को हवाले कर दिया. जब युवक की तलाशी ली गयी तो उसके पास से मोबाइल की बरामदगी की गयी. मामले की प्राथमिकी अंकित कुमार के बयान के आधार पर दर्ज करायी गयी है. इशाकचक पुलिस मामले में दूसरे आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है