27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार के इन पांच जिलों के बिजली सेंट्रल स्टोर की बदलेगी सूरत, 2.78 करोड़ रुपये होंगे खर्च

Bihar Electricity: बिजली विभाग उपभोक्ताओं को बेहतर सेवा उपलब्ध कराने के लिए केंद्रीय भंडारण का विकास करने की तैयारी की है. साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (एसबीपीडीसीएल) भागलपुर समेत पांच जिलों में केंद्रीय भंडार के विकास पर 2.78 करोड़ रुपये खर्च करेगी.

Bihar Electricity: बिजली विभाग उपभोक्ताओं को बेहतर सेवा उपलब्ध कराने के लिए केंद्रीय भंडारण का विकास करने की तैयारी की है. साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (एसबीपीडीसीएल) भागलपुर समेत पांच जिलों में केंद्रीय भंडार के विकास पर 2.78 करोड़ रुपये खर्च करेगी. जानकारी मिली है कि केंद्रीय भंडार की वर्तमान स्थिति जर्जर है. उपकरणों के भंडारण की वजह से इसका नियमित रखरखाव संभव नहीं हो पा रहा है. यही वजह है कि इसकी स्थिति और खराब होती जा रही है. इसलिए एसबीपीडीसीएल ने इसके रखरखाव का कराने का निर्णय लिया है.

नवगछिया प्रमंडलीय भंडार में शेड का निर्माण

अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार इस योजना के तहत नवगछिया प्रमंडलीय भंडार में शेड का निर्माण कराया जाएगा. इसके अलावा बांका जिले के अमरपुर में भी नया प्रमंडलीय भंडार विकसित होगा. इन कार्यों के साथ अन्य दो जिलों को मिलाकर बिजली कंपनी कुल 3 करोड़ 10 लाख 89 हजार 732 रुपये अतिरिक्त खर्च करेगी.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

9 महिने के अंदर पूरा होगा काम

जानकारी मिली है कि इसके लिए निविदा भी जारी हो गई है. 30 जुलाई को एजेंसी के चयन के लिए निविदा खोली जाएगी. जिस एजेंसी का चयन किया जाएगा उसे 9 महीने के अंदर इस काम को पूरा करना होगा. इस पूरी योजना पर 6 करोड़ रुपये की लागत आएगी. इससे भंडारण सुविधाओं में सुधार के साथ-साथ उपकरणों का रखरखाव भी आसान होगा.  

इसे भी पढ़ें: बिहार के इस रेलवे स्टेशन पर हो रही नई व्यवस्था, वरिष्ठ व दिव्यांगजनों को मिलेगी राहत

Rani
Rani
रानी ठाकुर पत्रकारिता के क्षेत्र में साल 2011 से सक्रिय हैं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel