23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. मां आनंदी संस्था ने किया सावन महोत्सव का आयोजन

मां आनंदी संस्था की ओर से महिला उद्यमिता सह सावन महोत्सव का आयोजन किया गया.

मां आनंदी संस्था की ओर से महिला उद्यमिता सह सावन महोत्सव का आयोजन किया गया. विधिवत उद्घाटन भागलपुर की पूर्व मेयर डॉ वीणा यादव, पूर्व डिप्टी मेयर डॉ प्रीति शेखर, डॉ वीणा सिन्हा, रेखा एवं संस्थापिका प्रिया सोनी ने किया. इसी क्रम में नवगछिया की रहने वाली आर्थिक रूप से पिछड़ी महिला को स्वरोजगार के लिए किराना दुकान खोलने में मदद की गयी. महिलाओं के लिए कई तरह के गेम्स का आयोजन किया गया. सभी महिलाएं हरी चूड़ी, हरी बिंदी के साथ हरे परिधान में सज-संवर कर महोत्सव में शामिल हुईं. इससे पूरा परिसर में हरियाली छा गयी. गीतों पर महिलाओं ने नृत्य किया. कार्यक्रम का समापन लजीज व्यंजन का लुत्फ उठाकर किया. बोल बम सेवा शिविर में हिंदू-मुस्लिम एकता का दिया परिचय बोल बम कांवरिया सेवा को लेकर युवा शक्ति राष्ट्रीय सेवा संघ के बैनर तले रविवार को हिंदू-मुस्लिम एकता और गंगा-जमुनी तहजीब की मिसाल पेश की गयी. संस्था के अध्यक्ष वाजिद अंसारी एवं आयोजक मिर्जा शहजादा बेग उर्फ बिल्ला भाई के नेतृत्व में खीरीबांध-पुरानी सड़क मार्ग स्थित सेंट टेरेसा स्कूल के समीप सेवा शिविर का आयोजन किया गया. सेवा शिविर में कांवरियों के बीच ठंडा जल, केला, सेब, दवाइयां, सिर दर्द के लिए ठंडा तेल व आवश्यक प्राथमिक उपचार की सुविधा उपलब्ध करायी गयी. शिविर में दोपहर 1 बजे से रात 8 बजे तक लगातार श्रद्धालुओं की सेवा की गयी. इस अवसर पर सोनू कुमार, अनमोल यादव, जफर, बसी रजा, शाहिद, फैजान, राजा, यूसुफ, गुलाले नवी, चन्नू, रेहान, अताउर्रहमान, कलीम, फैयाज, नौशाद, असर अफाक, सोहेल, मोंटी, अरशद आजम, अंशु, कादिर, सरयोग तिवारी, राजेश यादव समेत दर्जनों स्वयंसेवक मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel