बिहार राज्य तलवारबाजी प्रतियोगिता में भागलपुर टीम का शानदार प्रदर्शन रहा. भागलपुर तलवारबाजी संघ के महासचिव राजेश कुमार साह ने बताया कि 18 से 20 जुलाई तक पटना में बिहार राज्य तलवारबाजी प्रतियोगिता आयोजित की गयी. भागलपुर टीम के खिलाड़ियों में सब जूनियर बालक वर्ग में डीएवी स्कूल के यशमित राणा सातवें स्थान पर रहे. सब जूनियर बालिका में कार्मेल स्कूल की आद्या सेबरे इवेंट में पांचवां स्थान, फॉयल इवेंट में कार्मेल की तृषा चटर्जी को छठा स्थान मिला. कैडेट बालिका वर्ग में कार्मेल की माही सिंह को सेबरे इवेंट में रजत, कार्मेल की आर्शी आनंद को सेबरे इवेंट में कांस्य पदक मिला. माही व आर्शी ने पदक जीत कर राष्ट्रीय प्रतियोगिता के बिहार टीम में जगह बनायी. टीम के कोच राजेश कुमार साह व मैनेजर मधुमिता कुमारी थे.
इस प्रदर्शन के लिए प्राचार्या सिस्टर आशा, मैनेजर सिस्टर सुजाता, उप प्राचार्या सिस्टर जैकलिन, कोऑर्डिनेटर सिस्टर प्रीसका, संघ के अध्यक्ष डॉ तपन घोष, उपाध्यक्ष डॉ पवन पोद्दार, डॉ नरेंद्र सिंह, डॉ बीरेंद्र सिंह, डॉ राजेश नंदन, डॉ शाहिद रजा जमाल, कोषाध्यक्ष अभिमन्यु सिंह, संयुक्त सचिव राजीव रंजन, कुमार प्रशांत, मारवाड़ी व्यायामशाला के सचिव नंद किशोर पोद्दार व आशीष सर्राफ ने बधाई दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है