नर्सरी लेवल से बच्चों को जागरूक करने की जरूरत है. तभी रिजल्ट आयेगा. यहां से ही खिलाड़ी तैयार होते है, जो जिला से लेकर राज्य व देश स्तर पर प्रतिभा का जौहर दिखाते है. इसके लिए स्कूल स्तर पर सरकार को और काम करने की जरूरत है. बेहतर व्यवस्था उपलब्ध कराने होंगे, तभी यहां के बच्चे भी राज्य व देश के लिए खेल सकेंगे. उक्त बातें रविवार को सैंडिस कंपाउंड में आयोजित प्रभात खबर संवाद कार्यक्रम में शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य अनुदेशक संघ के सदस्यों ने कहीं. संवाद का विषय था खेल को लेकर कई योजना सरकार चला रही, लेकिन बच्चे आगे नहीं आ रहे.
शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य अनुदेशकों का कहना था कि सरकार खेल को लेकर बेहतर काम कर रही है, लेकिन धरातल स्तर पर बहुत काम करने की जरूरत है. स्कूलों में खेल गतिविधि को लेकर और सुविधा बढ़ाने की आवश्यकता है. स्कूल स्तर से ही खिलाड़ी तैयार होते हैं. तभी जिला व राज्य स्तर पर खेलते है. ऐसे में सरकार को चाहिए कि स्कूल स्तर पर खेल संबंधित आधारभूत संरचना को और बेहतर बनाये. बढ़िया कोच व शारीरिक शिक्षकों से समन्वयक बनाकर खेल व खिलाड़ियों के लिए काम किया जाये. इससे खेल के क्षेत्र में बच्चे और आगे आयेंगे. संख्या बढ़ने पर उसका परिणाम भी सामने आने लगेगा.
छह से बातचीत… फोटो — आशुतोष जी
स्कूल स्तर पर खेल गतिविधि कमजोर होती है. ऐसे में खिलाड़ी कहां से आगे आयेंगे. केंद्र व राज्य सरकार खेल को लेकर कई योजना पर काम कर रही है. प्रधानमंत्री भी खेल को लेकर गंभीर हैं, लेकिन इस दिशा में गांव स्तर पर अभी बहुत काम करने की आवश्यकता है.
अभय कुमार मिश्रा
ग्रास रूट से बच्चों को खेल के लिए तैयार करने की जरूरत है. इसके लिए फिजिकल शिक्षक ही खेल से जुड़े मापदंडों की जानकारी बच्चों को देंगे. बच्चों को उचित भोजन के बारे में बता सकते हैं. तभी बच्चों को खेल के क्षेत्र में दक्ष बनाया जा सकता है.
कुंदन कुमार
खिलाड़ी आगे आये, इसके लिए खेल कोच व शारीरिक शिक्षक की स्थिति सुधारनी होगी. साथ ही खेल पॉलिसी को और सुदृढ़ करने की जरूरत है. तभी खेल व खिलाड़ियों का विकास संभव है.
जयंत कुमार
पंचायत लेवल पर खेल मैदान तैयार कर छोड़ दिया गया है. कोच की व्यवस्था नहीं की गयी है. ऐसे में खिलाड़ी आगे कहां से आयेंगे. खेल के आधारभूत संरचना जरूर तैयार हो, लेकिन कोच व शारीरिक शिक्षक की भी व्यवस्था हो. रविंद्र कुमार, शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य अनुदेशकडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है