23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur news 15 अगस्त के समारोह में खरीक के मुखिया मनोज होंगे विशिष्ट अतिथि

दिल्ली में आयोजित स्वतंत्रता दिवस के समारोह में शामिल होने के लिए विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 56 विशिष्ट लोगों का चयन किया गया है.

दिल्ली में आयोजित स्वतंत्रता दिवस के समारोह में शामिल होने के लिए विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 56 विशिष्ट लोगों का चयन किया गया है. उनमें खरीक प्रखंड के राघोपुर पंचायत के मुखिया मनोज कुमार मंडल का चयन विशिष्ट अतिथि के रूप में किया गया है. लाल किला पर स्वतंत्रता दिवस पर होने वाले ध्वजारोहण समारोह को देखने के लिए राघोपुर के मुखिया को बुलाया गया. इसकी सूचना मिलने से राघोपुर के मुखिया काफी खुश हैं. स्वच्छ भारत अभियान को सफल बनाने और पंचायत में स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए खरीफ के राघोपुर पंचायत के मुखिया का चयन राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए किया गया है.भागलपुर के जिलाधिकारी और उप विकास आयुक्त ने संयुक्त रूप से खरीक के राघोपुर पंचायत के मुखिया को संयुक्त रूप से पुरस्कृत किया.

दलित मुहल्लों के सार्वजनिक शौचालयों की खुद करते हैं सफाई

दलित मोहल्लों के सामूहिक सार्वजनिक शौचालयों की सफाई राघोपुर पंचायत के मुखिया खुद करते है. मुखिया ने बताया कि पंचायत में स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करते हैं. जहां गंदगी नजर आती है वहां खुद सफाई कार्य में लग जाते हैं. सफाई कर्मियों को सम्मान देते हैं. पंचायत की सफाई कर्मियों के साथ मिलकर पंचायत को साफ सुथरा रखने में लगातार काम करते रहते हैं. विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय कार्य करने वाले लोगों की सूची दिल्ली ने पुलिस मुख्यालय से साझा की है. पुलिस मुख्यालय ने संबंधित जिलों को विशिष्ट अतिथियों की सूची भेज चयनित विशिष्ट अतिथियों के चरित्र का सत्यापन करने का निर्देश दिया है. जिला मुख्यालय चयनित विशिष्ट अतिथियों का चरित्र सत्यापन कर पुलिस मुख्यालय भेजेंगे. पंचायत और क्षेत्र के गण्यमान्य लोगों ने राघोपुर पंचायत के मुखिया को शुभकामना दी है. बाइक सवार दो बालकों से 280 पाउच शराब बरामद

घोघा. वाहन चेकिंग के दौरान एनएच-80 मुख्य मार्ग पर बाइक सवार दो बालकों के पास से पुलिस ने (200 एमएल) की 280 पाउच लगभग (56 लीटर) मसालेदार महुआ शराब बरामद की.पुलिस ने बरामद शराब के साथ बाइक को जब्त कर लिया है. घोघा थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि दो विधि विरुद्ध बालक को निरूद्ध किया गया है. दोनों विधि विरुद्ध बालकों को निगरानी में रखा गया है. अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel