मायागंज अस्पताल के अधीक्षक डॉ अविलेश कुमार ने मंगलवार को अस्पताल के ओपीडी, इमरजेंसी व इंडोर समेत विभिन्न विभागों का निरीक्षण किया. निरीक्षण में एसी के मेंटनेंस की हालत खराब दिखी. सर्जरी रूम में एसी खराब मिला. एक विभाग में एसी को लगाया तक नहीं गया था. इससे नाराज अधीक्षक ने एसी लगाने का निर्देश दिया. ओपीडी के ज्यादातर एसी खराब मिले हैं. बुधवार को एसी मैकेनिक से जांच करायी जायेगी. खराब की जगह पर नयी एसी लगेगी. जो मरम्मत के लायक होंगे, उसे ठीक कराया जायेगा. स्त्री एवं प्रसव रोग विभाग के ऑपरेशन थिएटर में एसी नहीं चल रहा है. ब्लड बैंक के निरीक्षण में एक कमरे में नया एसी रखा मिला. जब इसका कारण पूछा गया तो उन्होंने बुधवार को लगवाने की बात कही. सुरक्षा एजेंसी को निर्देश दिया गया है कि वे बताएं कि उनके कितने सुरक्षाकर्मी हैं और उनकी कहां-कहां ड्यूटी लगायी गयी है. अगर एक अगस्त तक सूची नहीं मिली तो उनका भुगतान रोक दिया जायेगा. निरीक्षण के दौरान हॉस्पिटल मैनेजर सुनील कुमार गुप्ता थे.
कार्डियो विभाग में पहली बार दो मरीज भर्ती
सुपर स्पेशियलिटी हास्पिटल में इंडोर विभाग में पहली बार कार्डियो विभाग में दो मरीज भर्ती हुए. मरीजों का इलाज जारी है. मंगलवार को दोनों मरीज ओपीडी में इलाज कराने आये थे. उनकी स्थिति को देखते हुए कार्डियो में भर्ती किया गया. सुपर स्पेशियलिटी के उपाधीक्षक डाॅ अजय कुमार ने बताया कि कार्डियो में दो मरीज भर्ती हुए हैं. न्यूरो सर्जरी में पहली बार जिन दो मरीज का ऑपरेशन होना था वह टल गया है. मरीज की हालत ऑपरेशन के लायक नहीं थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है