वरीय संवाददाता, भगलपुर
मालदा स्टेशन के यार्ड री-मॉडलिंग होने के कारण कई ट्रेनों को रद्द व कई का रूट डायवर्ट किया गया है. ट्रेन संख्या 13409 एमएलडीटी-किउल एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 13410 किउल-एमएलडीटी एक्सप्रेस दो जुलाई को रद्द रहेगी.इन ट्रेनों के रूट को किया गया डायवर्ट
ट्रेन संख्या 15657 डीएलआई- केवाईक्यू ब्रह्मपुत्र एक्सप्रेस 28, 29 व 30 जून और एक जुलाई को किउल-बीजीपी-एसबीजी-एमएलडीटी के बजाय एमकेए-बीजेयू-केआईआर के रास्ते डायवर्ट किया जायेगा. 15658 केवाईक्यू-डीएलआई ब्रह्मपुत्र एक्सप्रेस जेसीओ 29, 30 जून व एक जुलाई को मालदा-साहेबगंज -भागलपुर -किउल के बजाय कटिहार-बीजेयू-एमकेए के रास्ते डायवर्ट किया जायेगा. जबकि, ट्रेन संख्या 15619 गया-किउल एक्सप्रेस जेसीओ एक जुलाई को किऊल-भागलपुर-साहेबगंज-मालदा टाउन के बजाय किउल-जमालपुर-एमजीआर-केजीजी-कटिहार के रास्ते डायवर्ट किया जायेगा. ट्रेन संख्या 15620 किऊल-गया एक्सप्रेस जेसीओ 30 जून को मालदा टाउन-साहेबगंज-भागलपुर- किऊल के बजाय कटिहार-केजीजी-एजीआर-जमालपुर-किऊल के रास्ते डायवर्ट किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है