वरीय संवाददाता, भागलपुर
अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन, भागलपुर शाखा की ओर से दो दिवसीय सावन मेला का शुभारंभ 24 जुलाई को सुबह 11 बजे द्वारिकापुरी काॅलोनी स्थित श्याम कुंज मंगल उत्सव परिसर में किया जायेगा. उक्त जानकारी अध्यक्ष मीनू सलारपुरिया ने दी. उन्होंने बताया कि मुख्य आकर्षण सलवार सूट, साड़ी, होम मेड ज्वेलरी, गिफ्ट आइटम क्राफ्ट, राखी, लड्डू गोपाल के वस्त्र, स्वादिष्ट एवं लजीज व्यंजन के स्टॉल होंगे. इसे लेकर सचिव नीना अग्रवाल, कोषाध्यक्ष अन्नू शर्मा, सुनीता सराफ, ज्योति खेतान, जूही केजरीचाल, निशा ससफ, अरुणा सिंघानिया, मधु केजरीवाल, नीतू सर्राफ, मोनिका जैन, संध्या महेशका, मीरा टिबड़ेवाल, अनुराधा माडिया, मीरा कोठरीवाल, रूमी साह, नीलम डालमिया आदि लगी हुई हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है