भागलपुर भागलपुर की मेजबानी में होने वाले खेलो इंडिया यूथ गेम्स बिहार 2025 टॉर्च टूर कार्यक्रम के अंतर्गत मशाल गौरव यात्रा सोमवार को बांका से चलकर भागलपुर पहुंचेगा. आयोजन व खेल की महता को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से मशाल गौरव यात्रा निकाली गयी है. भागलपुर में टॉर्च रैली का कार्यक्रम दो दिन रखा गया है. जिला खेल पदाधिकारी जय नारायण कुमार ने कहा कि सोमवार को पहला कार्यक्रम लोकनाथ उच्च विद्यालय जगदीशपुर में आयोजित की जायेगी, जहां विद्यालय व जगदीशपुर अंचल के खिलाड़ी टॉर्च यात्रा में सम्मिलित होकर टूर्नामेंट का गवाह बनेंगे. इसके बाद टॉर्च टूर का काफिला भागलपुर शहर में समाहरणालय स्थित जिलाधिकारी कार्यालय में पहुंचेगी. यहां समाहरणालय के कर्मी एवं खिलाड़ी इसका स्वागत करेंगे. पूर्वाहन 11:00 बजे नवगछिया के मदन अहिल्या महाविद्यालय एवं उच्च विद्यालय तेतरी पकड़ा के प्रांगण में स्वागत समारोह में होगा. नवगछिया से वापस अपराह्न 3:00 बजे सैंडिस कंपाउंड पहुंचेगी. उन्होंने बताया कि 22 अप्रैल को प्रथम कार्यक्रम टीएमबीयू स्टेडियम में सुबह बजे किया जायेगा. इसकी तैयारी टीएमबीयू के खेल सचिव द्वारा की जा रही है. यहां से यात्रा भागलपुर होते हुए सन्हौला के ताड़र कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होगा. यहां से कहलगांव रवाना होगा. इसके बाद 4:00 बजे से किलकारी बाल भवन बरारी में बिहार बाल भवन किलकारी द्वारा स्वागत किया जायेगा. इसके गौरव यात्रा कटिहार के लिए रवाना होगा. उन्होंने बताया कि दोनों खेल विधा में देश भर से कुल 120 महिला एवं पुरुष खिलाड़ी हिस्सा लेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है