जेएलएनएमसीएच से संबद्ध सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में 20 जुलाई तक इंडोर सेवा शुरू करने की तैयारी चल रही है. कमिश्नर के निर्देश के बाद अधीक्षक डॉ अविलेश कुमार ने बताया कि दो तीन बाधाएं हैं, जिसे दूर करने का प्रयास जारी है. डॉक्टरों की जरूरत पर मायागंज अस्पताल से कुछ जूनियर रेजीडेंट उपलब्ध कराये जायेंगे. वहीं मेडिकल स्टाफ भी दिये जायेंगे. साथ ही लिफ्ट समेत अन्य सुविधाओं के लिए मेंटेनेंस एजेंसी तैनात किये जायेंगे. वहीं इस्टरलाइजेशन के लिए स्पेशल स्टाफ की तैनाती होगी. सोमवार को कोटेशन को लेकर पत्र जारी किया जायेगा. वहीं जीविका दीदी के माध्यम से किचन, लाउंड्री व साफ सफाई की पहल की जायेगी. अगर वह तैयार नहीं होती है तो विकल्प तलाश किये जायेंगे. उपाधीक्षक डॉ अजय कुमार सिंह के माध्यम से मशीनों को लगाने व संचालन को लेकर कार्रवाई की जा रही है. इंडोर सेवा शुरू करने में कोई बाधा नहीं आयेगी. सुपर स्पेशियलिटी में लगाये गये सभी मशीनरी की भी जांच की जायेगी. कई मशीन लगने के बाद से इस्तेमाल नहीं किया गया. वह चालू हालत में है या नहीं इसकी जांच करेंगे. अधीक्षक डाॅ अविलेश कुमार ने बताया कि सभी मशीन को एजेंसी की तरफ से जांच कर इस बात की जानकारी दी जायेगी कि वह मशीन पूरी तरह से इस्तेमाल के लायक है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है