24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. नाथनगर में संदिग्ध स्थिति में अधेड़ की मौत, हत्या करने का आरोप

नाथनगर थाना क्षेत्र के दिलदारपुर में दियारा क्षेत्र में शनिवार शाम संदिग्ध परिस्थित में अधेड़ की मौत हो गयी.

नाथनगर थाना क्षेत्र के दिलदारपुर में दियारा क्षेत्र में शनिवार शाम संदिग्ध परिस्थित में अधेड़ की मौत हो गयी. मौत के बाद मृतक के परिजन मौके पर पहुंचे. परिजनों ने हत्या का आरोप गांव के कुछ लोगों पर लगाया. परिजनों का आरोप था कि अधेड़ को जहरीली शराब पिलायी गयी और बाद पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी. हालांकि पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण का खुलसा हो पायेगा. मृतक की पहचान दिलदारपुर गांव निवासी मनोज महतो (45) के रूप में हुई है. मनोज शनिवार को मछली मारने के लिए गंगा किनारे गया हुआ था. मृतक के मुंह से ब्लड और शरीर के का हिस्सों में जख्म का निशान भी बताया जाता है. मृतक की बहन सोनी देवी ने बताया कि हाल ही में पहले पड़ोस के रहनेवाले नीरज कुमार, सुनील महतो सहित अन्य से विवाद हुआ था. उस समय विवाद उसके घर पर पेड़ गिरने को लेकर हुआ था. उन लोगों ने मारपीट भी की थी और धमकी भी दी थी. शनिवार की रात करीब आठ बजे अपनी भैंस को चरा कर लौट रहे ग्रामीणों ने सूचना दी कि गंगा पार गिरवा राय जंगल के पास मनोज मरणासन्न स्थिति में पड़ा हुआ है. शरीर में कई जगह चोट के निशान थे. ससुराल में रहता था मनोज, भाई का पड़ोसी से विवाद होने के बाद आया था गांव मृतक मनोज महतो के पांच बच्चे हैं. बताया जाता है कि उसे नशे की भी लत थी. उसके इस आदत की वजह से पत्नी उसे अपने मायके बेगूसराय जिला के सिमरिया गांव लेकर चली गयी थी. पांच दिन पहले मृतक के भाई के साथ पड़ोस के रहनेवाले कुछ लोगों ने मारपीट की थी. जिसको लेकर मनोज यहां आया हुआ था. ससुराल में रहकर वह मजदूरी करता था. मृतक की पत्नी कारी देवी ने बताया कि मायके से पति यह कह कर के निकला था कि कि भाई से कुछ लोगों से विवाद हो गया है. शनिवार की देर शाम पति की मौत की जानकारी मिली. सिटी डीएसपी टू राकेश कुमार ने पत्रकारों को बताया कि दिलदारपुर दियारा निवासी मनोज महतो की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हुई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel