शहर में एक बार फिर से चेन छिनतई की वारदात बढ़ने लगी है. बदमाश वृद्ध महिला व पुरुष को टारगेट कर रहे हैं. शनिवार की सुबह में मार्निंग वॉक के लिए घर से बाहर निकली वृद्ध महिला से बदमाश ने गले से सोने का चेन छीन लिया और फरार हो गये. मामला जीरोमाइल थाना क्षेत्र के ज्योति विहार कॉलोनी आइडियल कोचिंग रोड का है. बताया जा रहा है कि बदमाश ने हथियार का भय दिखा कर वारदात को अंजाम दिया. पूरा घटनाक्रम पास में लगे सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गया है. इसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि किस तरह दो बुजुर्ग टहलने के लिए निकल रहे हैं. हथियार सटा कर बदमाश घटना की अंजाम दे रहा है. यह पूरी घटना जीरोमाइल थाना से महज 500 मीटर की दूरी पर हुआ है. इस बाबत महिला के पति सह सेवानिवृत्त शिक्षक योगेंद्र प्रसाद सिंह ने संबंधित थाना में घटना को लेकर लिखित शिकायत की है. उधर, थाना पदाधिकारी मामले की जांच में जुट गये हैं. योगेंद्र प्रसाद सिंह ने पुलिस को बताया कि मॉर्निंग वॉक पर घूमने के लिए पत्नी के साथ निकले थे. इसी दौरान ज्योति विहार कॉलोनी स्थित अपने जमीन को देख रहे थे. तभी बाइक पर बैठे दो लोग आये. एक पहले ही उतर गया. दूसरा बाइक चला कर आगे रुक गया. बदमाश ने पिस्तौल दिखा कर महिला से गले में पहने मंगलसूत्र को छीन लिया. शोर मचाने पर बदमाश चेन का कुछ ही हिस्सा लेकर फरार हो गया. चेन छिनतई के क्रम में बदमाश ने महिला को धक्का भी दिया. महिला जमीन पर गिर पड़ी. शरीर में चोट आया है. पत्नी दिल की बीमारी की मरीज है. उन्होंने पुलिस को बताया कि घटना से पूरा परिवार डरा हुआ है. उन्होंने ज्योति विहार कॉलोनी में पुलिस की गश्ती बढ़ाने के लिए अनुरोध किया है. घटना को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश कॉलोनी में रहनेवाले लोगों में घटना को लेकर आक्रोश है. स्थानीय संतोष कुमार ने कहा कि घटना के बाद से कॉलोनी के लोगों में दहशत का माहौल है. इससे पहले भी छिनतई की घटना हो चुकी है. पास में ही पुलिस स्टेशन है. अब अपराधी हथियार लेकर सरेआम घूम रहे है. ऐसे में कॉलोनी के लोग घर से बाहर कैसे निकलेंगे. स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन से इस क्षेत्र में गश्ती बढ़ाने व अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है