22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur News: विधायक ने किया श्रावणी मेला क्षेत्र का निरीक्षण, दिये आवश्यक निर्देश

सुलतानगंज विधायक प्रो ललित नारायण मंडल ने शुक्रवार को गंगा घाट से लेकर धांधी बेलारी तक मेला क्षेत्र का जायजा लिया.

प्रतिनिधि, सुलतानगंज

सुलतानगंज विधायक प्रो ललित नारायण मंडल ने शुक्रवार को गंगा घाट से लेकर धांधी बेलारी तक मेला क्षेत्र का जायजा लिया. इस दौरान विभिन्न विभागों द्वारा दी जा रही सुविधाओं की वस्तुस्थिति का आकलन किया. निरीक्षण के दौरान विधायक ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जहां जो कमी है, उसे अविलंब दूर किया जाए. उन्होंने बताया कि मेला क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति, शौचालय, सुरक्षा व्यवस्था और अन्य मूलभूत सुविधाएं दी जा रही हैं. इन सभी बिंदुओं पर अलग-अलग स्थानों पर जाकर वस्तुस्थिति को स्वयं देखा. विधायक ने कहा कि किसी भी श्रद्धालु को कोई परेशानी न हो. विशेष रूप से पेयजल की उपलब्धता, शौचालय की सफाई, लाइटिंग व्यवस्था, सुरक्षा बल की तैनाती, मेडिकल सुविधा आदि बिंदुओं पर संतोषजनक है. विधायक ने यह भी स्पष्ट किया कि सरकार ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि कांवरियों की सुविधा में कोई कोताही नहीं होनी चाहिए. निरीक्षण के दौरान जदयू नेता विनय कुमार, उमेश कुमार सिंह, पप्पू मंडल, मुखिया प्रतिनिधि गुंजन कुमार सहित कई जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ता उपस्थित थे.

धांधी बेलारी में सांस्कृतिक कार्यक्रम से आनंदित हुए कांवरिये

विधायक ने धांधी बेलारी स्थित सांस्कृतिक मंच का भी निरीक्षण किया, जहां शुक्रवार को सुप्रसिद्ध गायिका करुणा देवी ने सब तेरे हैं भोलेनाथ जैसे भजन प्रस्तुत कर समूचे वातावरण को भक्तिमय बना दिया. विधायक ने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रम कांवरियों के लिए एक मानसिक विश्राम और आध्यात्मिक ऊर्जा का स्रोत हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel