24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news…और बड़े बेटे की मौत के गम में मां ने भी तोड़ा दम

बेटे के गम में मां की भी हुई मौत.

कोहड़ा गांव का एक आंगन, जहां कभी त्योहारों की रौनक होती थी, अब सन्नाटे से भरा है. महज 13 दिनों में दो अर्थियां उठीं. पहले बेटे की, फिर मां की. और इस पूरी बर्बादी की वजह है महज तीन बीघा जमीन. यह घटना न सिर्फ एक पारिवारिक त्रासदी है, बल्कि समाज के उस कड़वे सच को भी उजागर करती है, जहां जमीन के लिए खून के रिश्ते ने खून बहा दिया. लोदीपुर थाना क्षेत्र के कोहड़ा गांव में जमीन विवाद में पहले तो छोटे भाई ने बड़े भाई की चाकू से गोद कर हत्या कर दी. अब बेटे के श्राद्ध के अंतिम दिन मां ने भी बेटे के गम में दम तोड़ दिया. कोहड़ा गांव निवासी सुजीत कुमार की हत्या 12 दिन पहले उसके ही छोटे भाई सुमित कुमार ने कर दी थी. सुजीत की पत्नी अर्चना कुमारी के बयान पर पुलिस ने आरोपित सुमित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. इधर, बेटे की हत्या के बाद मां पूनम देवी (65) गम में डूबी थी. गुरुवार की देर रात बेटे के श्राद्ध कर्म के बाद पूनम देवी की भी मौत हो गयी.

शुक्रवार को था श्राद्ध का अंतिम कार्यक्रम, आंगन में गिरी मिली पूनम देवी

मृतक सुजीत की पत्नी अर्चना कुमारी और परिवार की महिलाएं गंगा नदी से श्राद्ध कर्म पूरा कर घर लौटी थीं. बेटी ब्यूटी कुमारी ने बताया कि रात को सब खाना खाकर सो गये थे. रात में अर्चना की अचानक नींद खुली तो उन्होंने पूनम देवी को आंगन में बेसुध पड़ा पाया. शोर मचाने पर परिवार के अन्य लोग जुटे. उन्हें मायागंज अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज भेज दिया. इस घटना के बाद घर में कोहराम मच गया. एक ही घर से कुछ ही दिन के अंतर पर मां-बेटे की दो अर्थियां उठने से गांव के लोग भी स्तब्ध हैं.

छोटा भाई जमीन बेचना चाह रहा था

इस पूरे घटनाक्रम की जड़ तीन बीघा जमीन को लेकर बतायी जा रही है. परिवार के अनुसार, छोटा भाई सुमित कोई कामकाज नहीं करता था. वह बाइपास के पास स्थित जमीन को बेचना चाहता था. इस बात का बड़ा भाई सुजीत अक्सर विरोध करता था. इसी विवाद को लेकर दोनों भाइयों के बीच बीते छह माह से तनाव था. विवाद के दौरान छोटे भाई सुमित ने गुस्से में आकर बड़े भाई सुजीत पर चाकू से हमला कर दिया था, जिससे उसकी मौत हो गयी थी. घटना के बाद लोदीपुर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए सुमित को गिरफ्तार कर जेल भेजा. अब मां पूनम देवी की मौत ने परिवार की पीड़ा को और गहरा कर दिया है. वहीं बुजुर्ग महिला पूनम की मौत के बाद गांव में लोग तरह-तरह के सवाल कर रहे हैं. उल्लेखनीय है कि सुजीत की पत्नी अर्चना ने अपनी सास पूनम पर भी कई आरोप लगाये थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel