23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. बेटे की मौत पर सहायता राशि लेने आयी मां हुई बेहोश

मां प्रियंका कुमारी को अपने 22 साल के जवान बेटे विक्रम कुमार की मौत पर सरकारी सहायता राशि लेने के लिए लाया गया. प्रियंका कुमारी लड़खड़ाते हुए फर्श पर गिर गयीं.

किसी की जान का विकल्प नहीं होता. अपनों की जब मौत हो जाती है, तो लाखों क्या, करोड़ों रुपये भी उस समय मिल जाने पर पीड़ा कम नहीं होती. उन्हें लगता है कि यह पैसे कोई ले ले, बस उन्हें कोई उनका परिजन लौटा कर ला दे. ऐसा ही दृश्य मंगलवार को भागलपुर डीएम के कार्यालय में लोगों ने देखा, जब एक मां प्रियंका कुमारी को अपने 22 साल के जवान बेटे विक्रम कुमार की मौत पर सरकारी सहायता राशि लेने के लिए लाया गया. डीएम कार्यालय के अंदर सभी पांच आश्रित पहुंचे. अंदर में सभी को बैठाया गया. इसी दौरान मां प्रियंका कुमारी लड़खड़ाते हुए फर्श पर गिर गयीं. उनके दोनों जबड़े आपस में बैठ गये. आंखें बंद हो गयीं. बिना देर किये कर्मचारियों व पदाधिकारियों ने उनका जबड़ा अलग किया. अपनी कुर्सी से तत्काल उठ कर डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी भी उनके पास पहुंचे और पीठ पर थपकियां लगायीं. बता दें कि डीएम डॉ चौधरी चिकित्सक रहे हैं और उनके चिकित्सक होने का लाभ महिला को मिला. चेहरे पर पानी के छींटे मारे गये. महिला होश में आयीं. वह होश में आते ही बेटा-बेटा कह कर दहाड़ मार कर रोने लगीं. लोगों ने उन्हें सांत्वना और हिम्मत दी. चार-चार लाख की दी गयी सहायता राशि इस मामले में चार-चार लाख रुपये की सहायता राशि के रूप में डीएम ने पांचों मृतकों के आश्रितों को चेक प्रदान किया. मृतक अंकुश कुमार के आश्रित पिता मनोज यादव, मृतक रविश कुमार के आश्रित पिता नीरज यादव, मृतक मनोज कुमार के आश्रित पिता सियाराम पासवान, मृतक संतोष कुमार के आश्रित पिता निर्मल पासवान और मृतक विक्रम कुमार की आश्रित माता प्रियंका कुमारी को चेक दिया गया. इस मौके पर डीडीसी, सहायक समाहर्ता, आपदा प्रबंधन के अपर समाहर्ता, सदर एसडीओ, सहायक आपदा प्रबंधन पदाधिकारी, शाहकुंड के सीओ व बीडीओ मौजूद थे. यह हुई थी घटना तीन अगस्त की रात्रि में शाहकुंड में मैजिक गाड़ी दुर्घटना में डूबने से शाहकुंड में पांच कांवरियों की मौत हो गयी थी. मैजिक गाड़ी महतो स्थान से करीब 300 मीटर आगे सुलतानगंज की तरफ अनियंत्रित होकर दाहिने तरफ सड़क किनारे पानी भरे गड्ढे में पलट गयी. इस कारण उस वाहन पर सवार पांच कांवरिये (जो शाहकुंड बाजार से सुलतानगंज जल लेने के लिए जा रहे थे) की पानी में डूबने से मृत्यु हो गयी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel