23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. आकाशवाणी चौक मार्ग पर जमा कीचड़, कई व्यावसायिक प्रतिष्ठान व घरों में घुसा पानी

शनिवार की रात आयी तेज बारिश से पूरा शहर रविवार को कीचड़मय हो गया.

शनिवार की रात आयी तेज बारिश से पूरा शहर रविवार को कीचड़मय हो गया. सबसे खराब स्थिति आकाशवाणी चौक राधारानी सिन्हा रोड, इशाकचक-मिरजानहाट रोड, सिकंदरपुर मार्ग, लोहा पट्टी की थी. लोगों को पैदल जाने में परेशानी हो रही थी. साथ ही खरमनचक, राधारानी सिन्हा रोड, इशाकचक, सिकंदरपुर में कई व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में पानी घुस गया. लोगों ने बताया कि तेज बारिश और नाला की उड़ाही नहीं होने से सड़क से पानी पार करते हुए प्रतिष्ठान में घुस गया. आकाशवाणी चौक के समीप डायग्नोस्टिक सेंटर के अंदर कमर भर पानी हो गया और सेंटर का काम ठप रहा. इससे मरीजों को लौटना पड़ा. किसानों के लिए अमृत बन हुई बारिश अभी बारिश किसानों के लिए अमृत है, लेकिन शहरी क्षेत्रों में ड्रेनेज सिस्टम सही नहीं रहने से कई मोहल्लों में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी. हालांकि, उमसभरी गर्मी से निजात जरूर मिली. गिरधारी साह हटिया के बगल वाली सड़क की स्थिति खराब होने का मूल कारण हरी सब्जियों का वेस्टेज सड़क पर फेंका जाना था. मुख्य बाजार क्षेत्र में हड़ियापट्टी, कलाली गली, सूता पट्टी, लोहा पट्टी में जलजमाव हो गया है. यहां पर आये ग्राहकों को परेशानी हुई. व्यावसायियों का भी कारोबार प्रभावित हो गया. नाले की सफाई नहीं कराने से सूता पट्टी में दुकानों में पानी घुसने की स्थिति उत्पन्न हो गयी. नाथनगर क्षेत्र के गढ़ कछारी, पीपरपांती में सड़क का पक्कीकरण नहीं करने से पूरा सड़क कीचड़मय हो गया. आदमपुर चौक पर पानी जमने से फैला कूड़ा-कचरा बजबजाने लगा. साकम, महेशपुर महादलित टोला, भीखनपुर क्षेत्र के आनंदबाग में जलजमाव के कारण क्षेत्र थोड़ी देर के लिए टापू बन गया. गुड़हट्टा चौक से शीतला स्थान चौक तक नाला ठीक नहीं कराने के कारण सड़क पर पानी बहता रहा. कई हिस्सों में टूटा पेड़ सैंडिस कंपाउंड मुख्य मार्ग के समीप व सीएमएस स्कूल के पीछे बाउंड्री पर पेड़ गिरने से आमलोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. हालांकि, जानमाल की क्षति नहीं हुई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel