– चार बड़े प्रतिष्ठानों पर भी हुई कार्रवाई, शहरवासियों से की अपील, न लगाएं बगैर-पोस्टर, नहीं तो लगेगा जुर्माना शहर की सुंदरता बिगाड़ने वाले अवैध होर्डिंग, बैनर और पोस्टरों पर नगर निगम ने शुक्रवार को सख्त कार्रवाई की. नगर आयुक्त शुभम कुमार स्वयं शहर का निरीक्षण करने निकले और आदमपुर एवं जीरोमाइल स्थित डिजनीलैंड परिसर के आसपास बड़े पैमाने पर अवैध प्रचार सामग्री को लगे देखे. मौके पर ही उन्होंने अतिक्रमण दस्ते को तत्काल कार्रवाई करने का निर्देश दिया. नगर आयुक्त के निर्देश के आलोक में टीम ने दोनों डिजनीलैंड संस्थाओं के अवैध होर्डिंग, बैनर और पोस्टर को हटाया और दोनों से 10-10 हजार रुपये का जुर्माना भी वसूला. नगर आयुक्त ने स्पष्ट निर्देश दिया कि बिना अनुमति के लगाये गये किसी भी प्रचार सामग्री को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. इस कार्रवाई के दौरान दोनों संचालकों को सख्त चेतावनी भी दी गयी कि आगे ऐसी गलती न दोहरायेंगे, अन्यथा बड़ी कानूनी कार्रवाई की जायेगी. अभियान के दौरान नगर निगम ने शहर के चार अन्य बड़े प्रतिष्ठानों पर भी कार्रवाई करते हुए उन पर आर्थिक दंड लगाया. इनसे भी जुर्माना वसूली की गयी.नगर निगम प्रशासन ने शहरवासियों से अपील की है कि वे किसी भी सार्वजनिक स्थल, भवनों या अन्य स्थानों पर बिना अनुमति बैनर, पोस्टर और होर्डिंग न लगाएं. नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी और जुर्माना भी वसूला जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है