सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में मंगलवार को जिलास्तरीय सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित की गयी. इसमें अंडर-15 व अंडर-17 वर्ग के तहत मुकाबला हुआ. इंटर लेवल मुस्लिम स्कूल की टीम दोनों वर्गों में चैंपियन बनीं.
अंडर-15 के फाइनल मैच में इंटर लेवल मुस्लिम हाई स्कूल ने पनुचक हाई स्कूल टीम को 5-1 गोल से पराजित कर दिया. मुस्लिम स्कूल के ओर से चार गोल वाजिद आलम ने किया. एक गोल गोविंद कुमार ने किया. जबकि पनुचक की तरफ से एक मात्र गोल आशीष कुमार ने किया.
अंडर-17 वर्ग के फाइनल मुकाबले में इंटर लेवल मुस्लिम हाई स्कूल ने आरएचएमटी इंटर स्कूल बरारी टीम को 3- 0 गोल से पराजित कर दिया. मुस्लिम स्कूल के तरफ से पांचवें मिनट में पहला गोल जीत कुमार ने किया. दूसरा गोल 17वें मिनट में ओमन कुमार ने व तीसरा गोल गुलशन कुमार ने 21वें मिनट में किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है