23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. इंटर लेवल मुस्लिम स्कूल की टीम दोनों वर्गों में चैंपियन

सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में मंगलवार को जिलास्तरीय सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित की गयी.

सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में मंगलवार को जिलास्तरीय सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित की गयी. इसमें अंडर-15 व अंडर-17 वर्ग के तहत मुकाबला हुआ. इंटर लेवल मुस्लिम स्कूल की टीम दोनों वर्गों में चैंपियन बनीं.

अंडर-15 के फाइनल मैच में इंटर लेवल मुस्लिम हाई स्कूल ने पनुचक हाई स्कूल टीम को 5-1 गोल से पराजित कर दिया. मुस्लिम स्कूल के ओर से चार गोल वाजिद आलम ने किया. एक गोल गोविंद कुमार ने किया. जबकि पनुचक की तरफ से एक मात्र गोल आशीष कुमार ने किया.

अंडर-17 वर्ग के फाइनल मुकाबले में इंटर लेवल मुस्लिम हाई स्कूल ने आरएचएमटी इंटर स्कूल बरारी टीम को 3- 0 गोल से पराजित कर दिया. मुस्लिम स्कूल के तरफ से पांचवें मिनट में पहला गोल जीत कुमार ने किया. दूसरा गोल 17वें मिनट में ओमन कुमार ने व तीसरा गोल गुलशन कुमार ने 21वें मिनट में किया.

जिला खेल पदाधिकारी जय नारायण कुमार ने बताया कि दोनों वर्ग में विजेता बनी मुस्लिम हाई स्कूल की टीम चार अगस्त से नालंदा में आयोजित राज्य स्तरीय अंडर-15 बालक प्रतियोगिता में भाग लेगी. वहीं, अंडर- 17 बालक की टीम चार अगस्त से बेगूसराय में होने वाले प्रतियोगिता में भाग लेगी. इससे पहले प्रतियोगिता का उद्घाटन अपर समाहर्ता महेश्वर प्रसाद सिंह ने किया. कोच के रूप में फैसल खान थे. मैच में निर्णायक कृष्ण कुमार, आकाश कुमार, ईजान माजिद व असर आलम उर्फ अच्छु थे. मौके पर फारुख आजम, नसर आलम, सतीश चंद्र, मृणाल किशोर, आमिर खान, विक्की कुमार, खुशबू कुमारी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel