24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur news सोनवर्षा के बड़ी भगवती स्थान में नागपंचमी पर उमड़ेगा आस्था का सैलाब

सोनवर्षा गांव स्थित प्राचीन बड़ी भगवती स्थान में मंगलवार को नागपंचमी पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है.

सोनवर्षा गांव स्थित प्राचीन बड़ी भगवती स्थान में मंगलवार को नागपंचमी पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है. हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी यहां नागपंचमी महापर्व पर भव्य धार्मिक अनुष्ठान, छागर बलि, मेला, पूजन और सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा.

आयोजन को लेकर मंदिर कमेटी, ग्रामीण समाज, पंचायत प्रतिनिधियों और प्रशासन की ओर से तैयारी पूरी कर ली गयी है. मंदिर परिसर में सोमवार को दोपहर तीन बजे 24 घंटे के अखंड रामधुन का समापन किया गया. रामधुन समापन के बाद भक्तों ने देवी मंदिर में विशेष पूजन-अर्चन किया. महिलाओं ने पारंपरिक गीतों से देवी की स्तुति की. मंगलवार की शाम से रात्रि तक छागर बलि की परंपरा निभायी जायेगी. बलि कार्यक्रम रात 8 बजे के बाद शुरू होगा. पूरे आयोजन की निगरानी मंदिर विकास समिति की ओर से की जा रही है. कमेटी के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, उपसचिव, कोषाध्यक्ष, तथा सक्रिय सदस्य व सहयोगियों के नेतृत्व में स्वच्छता, विद्युत, जलापूर्ति, सुरक्षा, शेड, बैठने की व्यवस्था, पूजा सामग्री की पूरी तैयारी कर ली गयी है. कमेटी की ओर से स्थान-स्थान पर स्वागत तोरण द्वार, प्रकाश व्यवस्था, तथा मेले के लिए सुरक्षित मार्गदर्शन व सुरक्षा संकेतक लगाये गये हैं. स्थानीय युवाओं को स्वयंसेवक की जिम्मेदारी सौंपी गयी है जो श्रद्धालुओं की मदद में तत्पर रहेंगे. पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. बिहपुर थाना प्रभारी के निर्देशन में पुलिस बल की तैनाती, सीसीटीवी कैमरे तथा आवश्यक चिकित्सा सेवा की व्यवस्था की गयी है. वर्तमान व पूर्व पंचायत प्रतिनिधि, समाजसेवी संस्थाएं एवं युवा संगठनों ने आयोजन को सफल बनाने के लिए भरपूर योगदान दिया है. ग्रामीण अंचल से लेकर दूर-दराज के शहरों तक से श्रद्धालु यहां पहुंचते हैं.

हाइवा की चपेट में आकर स्टैंड किरानी की मौत

कहलगांव गंगुली मवि के समीप स्थित स्टैंड का किरानी बभनगामा गांव के वीरेंद्र कुमार सिंह की सोमवार शाम लगभग साढे आठ बजे हाइवा की चपेट में आ बुरी तरह से घायल हो गया. घायल अवस्था में आसपास के टेंपो व टोटो चालक और दुकानदारों ने उन्हें अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया. डाॅक्टरों ने उन्हें मृत घेाषित कर दिया. आसपास के लोगों ने बताया कि स्टैंड किरानी सड़क के किनारे शैाच कर रहा था. पीरपैंती ओर से आ रही हाइवा ने उसे ठोकर मार दी. आसपास के लोगो ने बताया कि हाइवा के चालक को आसपास के ग्रामीणों ने पकड़ कर उसकी जम कर धुनाई कर कहलगांव पुलिस को सौंप दिया. पत्नी मीना देवी का रो-रो कर बुरा हाल है. मृतक को दो पुत्री है. कहलगांव थाना की पुलिस चालक को गिरफ्तार का शव का पंचनामा कर रही है. शव को सुबह में पोस्टमार्टम के लिए भेजा जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel