= सबसे ज्यादा सुधा श्रीवास्तव ने जीता जनता का भरोसा
नमन कुमार चौधरी, नाथनगर
नाथनगर विधानसभा क्षेत्र में वर्ष 2005 में जदयू के टिकट पर सुधा श्रीवास्तव ने जीत हासिल की. तब से जदयू लगातार इस सीट पर काबिज रही. जदयू ने कई बार एनडीए के साथ व एक बार वर्ष 2015 में महागठबंधन के साथ मिलकर चुनाव लड़ा, पर जीत जदयू को ही मिली. इस सीट पर जदयू का ऐसा दबदबा बना कि इसे जदयू की फिक्स सीट माना जाने लगा. दबदबा ऐसा था कि दूसरे विधानसभा क्षेत्र कहलगांव से आये अजय कुमार मंडल को 2010 में नाथनगर से जदयू ने टिकट दिया. तब यहां की जनता में उनका नाम अनजान था. बावजूद वे चुनाव जीत गये. उन्होंने दूसरी बार भी इस सीट से जीत हासिल की. 2020 में जदयू का यह भ्रम जनता ने तोड़ दिया और 2005 के बाद पहली बार तत्कालीन विधायक सह प्रत्याशी लक्ष्मी कांत मंडल को हार का मुंह देखना पड़ा. लंबे समय से हार के बाद पहली बार 2020 में इस सीट पर राजद ने पहली बार खाता खोला और अली अशरफ सिद्दीकी विधायक चुने गये. 1995 में डाॅ एपीएस प्रकाश भाजपा से लड़े थे, पर जीत नहीं पाये और दूसरे स्थान पर रहे. हालांकि भाजपा ने फिर इस सीट पर लंबे समय से अपना प्रत्याशी नहीं उतारा है. लोजपा ने दो बार 2015 व 2020 में प्रत्याशी अमर कुशवाहा को उतारा, पर दोनों बार हार का मुंह देखना पड़ा.नाथनगर विधानसभा गठन होने के साथ ही यूं तो वर्ष 1967 के पहले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी के झा ने जीत हासिल की थी. पर इस सीट जनता का सबसे ज्यादा प्यार सुधा श्रीवास्तव को मिला था. सुधा श्रीवास्तव 1977, 1990, 2000, 2005 (उपचुनाव) में कुल मिलाकर चार बार इस सीट से विधायक चुनी गयी. यहां से जीतने के बाद वो बिहार सरकार में मंत्री तक बनी. इसके अलावा चुनचुन यादव, तालिब अंसारी, लक्ष्मी कांत मंडल, अली असरफ सिद्दीकी को जनता ने इस सीट से जिताकर भेजा था. हालांकि वर्तमान में यहां की भी राजनीति जाति और पार्टी आधारित बन गयी है. गंगौता, यादव, मुस्लिम की संख्या यहां सबसे ज्यादा है और ये तीन जातियां उम्मीदवार को टिकट मिलने से लेकर जीत दर्ज करने तक में फैक्टर बनता है.
नाथनगर विधानसभा क्षेत्र का एक परिचय
विधानसभा गठन -1967कुल मतदाता- 324081पुरुष – 171445महिला – 152621अन्य – 15प्रखंड-3पंचायत-43
नाथनगर विस क्षेत्र के अब तक चुने गये विधायक
1967-69 – के झा – कांग्रेस1969-72 -चुनचुन प्रसाद यादव- भारतीय जनता संघ1972-77- चुनचुन प्रसाद यादव -कांग्रेस1977-80 – सुधा श्रीवास्तव -जनता पार्टी1980-85 – तालिब अंसारी- कांग्रेस1985-90 -चुनचुन प्रसाद यादव – लोकदल1990-95 -सुधा श्रीवास्तव – जनता दल1995-2000 – लुतुर्फुर रहमान – जनता दल2000-2005- सुधा श्रीवास्तव – समता पार्टी2005-2010- सुधा श्रीवास्तव -जदयू2010-2015 -अजय कुमार मंडल -जदयू2015-2019 – अजय कुमार मंडल -जदयू2019-2020 – लक्ष्मीकांत मंडल- जदयू2020-2025- अली अशरफ सिद्दीकी- राजद———————————————नाथनगर (2020 के चुनाव के आंकड़े)कुल प्रत्याशी : 17 पुरुष व 01 महिलाजमानत जब्त : 15 पुरुष व 01 महिलाकुल मतदाता : 172849 पुरुष, 153260 महिला, 15 थर्ड जेंडर, कुल 326124पोलिंग प्रतिशत : 59.82कुल वोटिंग : 193863रिजल्ट : जीते : अली अशरफ सिद्दीकी (राजद) : कुल वोट मिले 78832हारे : लक्ष्मीकांत मंडल (जदयू) : कुल वोट मिले 71076अंतर : 7756 (कुल वोट का 4.00 प्रतिशत)
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है