23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur news नवगछिया की सांची सर्राफ ने देश का नाम किया रौशन

आनंद प्रकाश की सुपुत्री सांची सर्राफ को हार्वर्ड बिजनेस स्कूल, हार्वर्ड यूनिवर्सिटी, अमेरिका ने सुप्रतिष्ठित बेकर स्कॉलर अवार्ड व हाई डिस्टेंशन अवार्ड से सम्मानित किया है.

आनंद प्रकाश की सुपुत्री सांची सर्राफ को हार्वर्ड बिजनेस स्कूल, हार्वर्ड यूनिवर्सिटी, अमेरिका ने सुप्रतिष्ठित बेकर स्कॉलर अवार्ड व हाई डिस्टेंशन अवार्ड से सम्मानित किया है. सांची सर्राफ ने इस सफलता से परिवार, समाज व भारतवर्ष का नाम ऊंचा कर नवगछिया को गौरवान्वित किया है. हार्वर्ड यूनिवर्सिटी, अमेरिका की ओर से सांची सर्राफ को इंडिया कांफ्रेंस 2025 में को-चेयर (अध्यक्ष) के पद पर सुशोभित किया है, जिसमें नीता अंबानी व देश भर की जानी मानी हस्तियों ने हिस्सा लिया. सांची सर्राफ ने श्री राम कॉलेज ऑफ कामर्श, दिल्ली में भी प्रिंसिपल अवार्ड प्राप्त कर विश्व स्तरीय कम्पनी में योगदान देकर परिवार, नवगछिया समाज व देश का मान बढ़ाया था. सांची की उपलब्धि पर चाचा व मारवाड़ी सम्मेलन के नवगछिया शाखा के संयुक्त मंत्री विनय प्रकाश ने मंगल कामना की. बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन, नवगछिया शाखा के अध्यक्ष दिनेश कुमार सर्राफ व महामंत्री विनोद केजरीवाल ने इसे समाज के अन्य बच्चों के लिए प्रेरणास्रोत बता बधाई दी. बधाई देने वालों में दयाराम चौधरी, संतोष यादुका, नरसिंह चिरानियॉ, विश्वनाथ यादुका, सुरेश हिसारिया, अरविंद रूंगटा, मनोज यादुका, अशोक केडिया, विद्यासागर सर्राफ, डाॅ अशोक केजरीवाल, प्रवीण केजरीवाल, खरीक शाखा के अध्यक्ष प्रदीप जैन, प्रदीप लाठ, प्रमोद कुमार केडिया, श्रीधर खण्डेलवाल, अशोक गोपालका, विक्रम आनन्द, विवेक रूंगटा, नवीन केजरीवाल, कन्हैया लाल यादुका, निर्मल मुनका, प्रमोद मुनका, भगवती पंसारी, बिनोद खण्डेलवाल, रवि चौधरी, कैलाश अग्रवाल, रचित गाड़ोदिया, मनोज सर्राफ, दिनेश केडिया, ओम प्रकाश चिरानियां, अनिल केजरीवाल ने उज्ज्वल भविष्य की कामना की.

खिलाड़ी विधायक से मिल हस्ताक्षरयुक्त आवेदन सौंपा

बिहपुर प्रखंड के खिलाड़ी सोमवार को विधायक इ. शैलेंद्र से मिले व हस्ताक्षरयुक्त आवेदन सौंपा. प्रखंड मुख्यालय के पीछे मैदान पर अब प्रखंड सह अंचल कार्यालय का नया भवन नहीं बनेगा. उक्त प्रस्तावित भवन निर्माण को मैदान के पास ही शिफ्ट कर दिया गया है. सोमवार को विधायक ने संज्ञान लेकर भवन निर्माण विभाग के वरीय पदाधिकारी से बात की. विभाग के जेई रामजन्म राय के साथ वह मैदान पहुंचे. मौके पर दर्जनों खिलाड़ी मौजूद थे. जेई व अंचल अमीन विकास कुमार मैदान के पास ही भवन निर्माण को लेकर पर्याप्त जमीन को चिह्नित कर मापी की. खिलाड़ियों का कहना था कि इस मैदान पर रोजाना प्रखंड के कई गांवों के युवा-युवती खेलने व दौड़ने पहुंचते हैं. प्रखंड मुख्यालय के बीचोबीच होने से यह मैदान खासकर बालिकाओं-युवतियों के लिए काफी सुरक्षित है. खिलाड़ियों ने कहा कि मैदान के अलावा काफी जमीन होते हुए मैदान पर निर्माण कराना अफरसरशाही है. यह खेल व खिलाड़ियों की हत्या करने के समान कृत्य होगा. विधायक ने खिलाड़ियों से कहा कि भवन बने या न बने, लेकिन मैदान सुरक्षित रहेगा. मेरे क्षेत्र में रहते खेल व खिलाड़ियों के हितों की अनदेखी नहीं होगी. खिलाड़ियों ने त्वरित संज्ञान व समाधान कराने के लिए विधायक का आभार जताया. मौके पर अंशु शर्मा, अनुज, आदित्य, मयंक राज, अमन कुमार, अजीत, आयुष, रितेश, सचिन व सागर पंडित समेत करीब पांच दर्जन खिलाड़ी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel