अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मदन महिला कॉलेज इकाई की नयी कार्यकारिणी की घोषणा की गयी. दीक्षा मिश्रा बनी कॉलेज अध्यक्ष और मौसम सिंह निषाद बनी कॉलेज मंत्री. एबीवीपी नवगछिया इकाई के मदन अहिल्या कॉलेज इकाई का पुनर्गठन किया गया. नयी कॉलेज इकाई की घोषणा दक्षिण बिहार प्रांत सह छात्रा प्रमुख साक्षी भारद्वाज ने की. कॉलेज उपाध्यक्ष सीता कुमारी, सिमरन कुमारी, रोशनी कुमारी, कॉलेज सह मंत्री सुहानी कुमारी, तनु भारद्वाज, रितु कुमारी को बनाया गया. कार्यालय मंत्री पायल और कोषाध्यक्ष अंकिता को बनाया गया. आयाम कार्य गतिविधि में कॉलेज एसएफडी संयोजक ऋषिका कुमारी, कॉलेज सह एसएफडी संयोजक नेहा कुमारी, कॉलेज एसएफएस संयोजक शिवानी कुमारी, कॉलेज सह एसएफएस संयोजक रिया ,खुशी को बनाया गया. कॉलेज राष्ट्रीय कला मंच संयोजक राज कन्या और श्रुति सिंह, कॉलेज राष्ट्रीय कला मंच सह संयोजक प्रेमलता को बनाया गया. खेलो भारत संयोजक निकिता कुमारी को बनाया गया. कॉलेज एनएसएस प्रमुख आरती कुमारी और कॉलेज एनसीसी प्रमुख अनु कुमारी को बनाया गया. कॉलेज कार्यकारिणी सदस्य में सलोनी कुमारी, दिव्या कुमारी, शोभा कुमारी ,काजल कुमारी शामिल है. विश्वास वैभव, राहुल शर्मा, कुंदन पोद्दार, साक्षी भारद्वाज,श्रीओम सिंह, दीपा कुमारी, पीयूष यादव, शुभम भारद्वाज, अभिषेक, मधुसूदन ने नयी कार्यकारिणी के कार्यकर्ताओं को शुभकामनाएं व बधाई दी.
फिर नीतीश सरकार के संकल्प के साथ जदयू की पंचायत स्तरीय बैठक
बिहार में आगामी विस चुनाव को लेकर जदयू ने अपनी तैयारी को तेज कर दी है. टिनटंगा दियारा क्षेत्र में पार्टी की ओर से पंचायतवार, वार्डवार व बूथ सदस्यों की बैठक हुई. बैठक में बड़ी संख्या में ग्रामीणों, महिला कार्यकर्ताओं तथा जदयू के समर्पित बूथ कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. अध्यक्षता करते हुए पार्टी नेताओं ने स्पष्ट किया कि जदयू एक बार फिर बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार बनाने के संकल्प के साथ मैदान में उतरेगी. वक्ताओं ने कहा कि नीतीश सरकार ने बिहार में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क और कानून-व्यवस्था के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य की है, जिसे जनता ने सराहा है. बैठक में संकल्प लिया गया कि वर्तमान विधायक नरेंद्र कुमार नीरज को पुनः विधानसभा में विजयी बनाया जायेगा. वक्ताओं ने उन्हें विकास पुरुष बताते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में क्षेत्र में कई विकास योजनाएं सफलतापूर्वक क्रियान्वित हुई हैं. सभा स्थल पर लगाये गये पोस्टर में 2025… फिर से नीतीश जैसे नारे लिखे थे, जो कार्यकर्ताओं में उत्साह भर रहे थे. वक्ताओं ने बूथ स्तर से ही संगठन को मजबूत करने और जन-जन तक सरकार की उपलब्धियों को पहुंचाने का आह्वान किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है