टीएमबीयू के काॅलेजाें में एक अगस्त से 10 नये प्राचार्य योगदान देंगे. इसे लेकर शनिवार काे काउंसलिंग की गयी. जांच कमेटी ने सिंडिकेट हाॅल में दस्तावेजों का सत्यापन किया. कुलसचिव डॉ रामाशीष पूर्वे ने कहा कि सारी प्रक्रिया पारदर्शी तरीके से संपन्न हो रही है. बता दें कि काउंसलिंग में कुछ अभ्यर्थियों के दस्तावेज कम मिले. 16 बिंदुओं पर काउंसलिंग की प्रक्रिया होनी थी, इसमें कॉलेजों से कुछ प्राचार्यों के दस्तावेज नहीं मिले थे, इस कारण प्राचार्यों को समय दिया गया है. दस्तावेज पूरा होने के बाद 31 जुलाई को राजभवन के निर्देश के मुताबिक लॉटरी सिस्टम से प्राचार्यों को कॉलेजों का आवंटन किया जायेगा. विवि के काॅलेजाें में अंतिम बार 1996 में नियमित प्राचार्याें की नियुक्ति हुई थी. बिहार राज्य विवि सेवा आयोग से विवि काे 10 प्राचार्य मिले हैं. इनमें इमरान खान, संजय कुमार झा, दीपाे महताे, लक्ष्मी पांडे, निशा झा, सुधीर कुमार सिंह, अनिरुद्ध कुमार, सत्येन्द्र कुमार, अवधेश रजक व वाणी भूषण शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है