23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur news नवविवाहिता की मौत, मां ने दहेज के लिए हत्या का किया केस

भवानीपुर थानाक्षेत्र अंतर्गत बीरबन्ना गांव में मंगलवार को एक महिला की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी.

भवानीपुर थानाक्षेत्र अंतर्गत बीरबन्ना गांव में मंगलवार को एक महिला की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी. बताया गया कि बीरबन्ना गांव के जवाहर मंडल की पत्नी श्वेता कुमारी (20) की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी लेकिन मृतका की मां पूर्णिया जिला के रूपौली थाना क्षेत्र अंतर्गत धोबगिद्धा गांव के सिलीप मंडल की पत्नी रंजो देवी ने ससुराल वालों पर बेटी की हत्या का आरोप लगाया है. भवानीपुर थाना में आवेदन देकर दामाद जवाहर मंडल , उसके भाई सागर मंडल व मंटू मंडल, मृतका की गोतनी सुलोचना देवी व झूनी देवी पर दहेज के लिए मारपीट व गला दबा कर बेटी की हत्या कर देने का आरोप लगाकर प्राथमिकी दर्ज करायी है.

श्वेता की शादी पिछले साल दिसंबर में हुई थी. चर्चा है कि मृतका पति का अन्य महिला के साथ अवैध संबंध होने का विरोध करती थी. जिसको लेकर अक्सर विवाद की स्थिति बनी रहती थी. पति द्वारा मारपीट किये जाने पर आत्महत्या करने की बात कहती रहती थी. पुलिस हत्या और आत्माहत्या दोनों बिंदुओं पर पड़ताल कर रही है. थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर महेश कुमार ने बताया कि मामला संदिग्ध है. शव का पोस्टमार्टम करा कर अंतिम संस्कार के लिए मायके पक्ष को सौंप दिया गया है. प्राथमिकी दर्ज हुई है. पुलिस छानबीन कर रही है.

हत्याकांड का आरोपित गिरफ्तार, भेजा जेल

हत्याकांड के आरोपित इस्माइलपुर निवासी अमन यादव को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बताया गया कि 14 नवंबर को इस्माईलपुर थाना अंतर्गता चंडीस्थान के पास उमेश मंडल के पुत्र गुड्डू कुमार को कुछ अपराधियों के द्वारा गोली मार कर जख्मी कर दिया गया था तथा इलाज के क्रम में उसकी मृत्यु हो गई. जख्मी गुड्डु कुमार के बयान पर इस्माइलपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. जिसमें छह को नामजद आरोपित बनाया गया था. कांड के अनुसंधान के दौरान आरोपित को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपित ने कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए बताया कि घटना के दिन इनके दोस्त सुमित यादव एवं मृतक के बीच साइड नहीं देने को लेकर बकझक हुआ था. उसी आक्रोश में ये लोग उसके साथ गाली-गलौज एवं फायरिंग किये थे. पुलिस ने आरोपित को जेल भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel