24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. बैंक डकैती मामले में कुख्यात सनोज यादव मधुसूदनपुर से गिरफ्तार

बैंक डकैती मामलों का आरोपित कुख्यात सनोज यादव गिरफ्तार कर लिया गया है.

बैंक डकैती मामलों का आरोपित कुख्यात सनोज यादव गिरफ्तार कर लिया गया है. वह झारखंड के दुमका जिला से वर्ष 2018 में हुए बैंक लूट मामले में सात साल से फरार चल रहा था. सनोज यादव को शुक्रवार को पुलिस ने मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के करेला गांव से गिरफ्तार किया. इसकी पुष्टि मधुसूदनपुर थानाध्यक्ष सफदर अली ने की. उन्होंने बताया कि आरोपित सनोज यादव को दुमका पुलिस के हवाले कर दिया गया है. घंटाघर में बैंक में की थी लूट मधुसूदनपुर थानाक्षेत्र का सनोज यादव व उसका पुराना साथी कन्हैया यादव बैंक डकैती मामले में कुख्यात रहा है. इनलोगों ने भागलपुर शहर के अलावे बंगाल, गुजरात सहित अन्य राज्यों में भी डकैती को अंजाम दिया है. 26 मई 2015 में तत्कालीन एसएसपी विवेक कुमार भारी मात्रा में हथियार पकड़ाने के मामले का प्रेस काॅन्फ्रेंस कोतवाली थाने में कर रहे थे. तभी सनोज यादव, कन्हैया यादव व उसके गैंग के लोगो ने घंटाघर के पास ग्रामीण बैंक में घुस कर दिनदहाड़े 49 लाख की डकैती कर ली. दिनदहाड़े लुटेरों ने हथियार लहराते हुए मैनेजर को बंधक बना लिया था. कैशियर की कनपटी पर तमंचा सटा उन्हें भी कक्ष से बाहर निकाल लिया और तमंचे के बट से मारकर उन्हें घायल कर दिया था. बदमाशों ने बैंक में मौजूद में सभी कर्मचारियों और वहां मौजूद लोगों को बंधक बना कर स्ट्रांग रूम में बंद कर दिया था. इसके बाद कैशियर कक्ष में रखे रुपये को बैग में समेटकर चलते बने थे. बदमाशों के जाने के करीब घंटा घर बाद स्ट्रांग रूम में बंद लोगों ने शोर मचाया तब जाकर बाहर के लोगों को डकैती का पता चला था. इन बदमाशों ने भागलपुर व आसपास के जिलों व राज्यों में बैंक में लूट व डकैती की कई घटना को अंजाम दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel