27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur News: अब समय से पहले स्कूल नहीं छोड़ सकेंगे शिक्षक

विद्यालयों में सख्त अनुशासन लागू करने का आदेश, शिक्षा की गुणवत्ता सुधार पर बल

– विद्यालयों में सख्त अनुशासन लागू करने का आदेश, शिक्षा की गुणवत्ता सुधार पर बल

संवाददाता, भागलपुर

विद्यालयों में अनुशासन को लेकर बिहार सरकार ने एक बार फिर सख्ती दिखायी है. अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ ने सभी सरकारी स्कूलों के लिए स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी किया है. सभी डीईओ, डीपीओ, बीईओ एवं स्कूलों के एचएम व प्रधान शिक्षकों को भेजे गये पत्र में अनुशासन को प्राथमिकता देने को कहा गया है. राज्य स्तर पर हाल में आयी एक रिपोर्ट के अनुसार जिन विद्यालयों में अनुशासन का पालन कड़ाई से होता है, वहां छात्रों की शैक्षणिक उपलब्धियां भी बेहतर होती हैं. सरकार ने इसे देखते हुए निर्देश जारी किया है कि अनुशासन सिर्फ दंड नहीं, बल्कि समयबद्धता, कर्तव्यनिष्ठा और सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना विकसित करने का माध्यम है.

हर विद्यालय में लगेगा ध्वनि यंत्र, चेतना सत्र रहेगा अनिवार्य

जारी आदेश के अनुसार सभी स्कूलों में गुणवत्तापूर्ण ध्वनि यंत्र लगाये जाएंगे ताकि छात्र और उनके अभिभावक समय पर विद्यालय आने के लिए सचेत हो सकें. जिन विद्यालयों में ये यंत्र उपलब्ध नहीं हैं, उन्हें जिला शिक्षा कार्यालय से समन्वय कर यंत्र उपलब्ध कराना होगा. विद्यालय शुरू होने से 15 मिनट पहले सभी एचएम और शिक्षक स्कूल में उपस्थित रहेंगे. चेतना सत्र से पूर्व “घंटी बजी, स्कूल चलो” थीम पर आधारित घंटी दो बार बजेगी. यह आरटीई एंथम मानव संसाधन विकास मंत्रालय की वेबसाइट से डाउनलोड की जा सकती है. चेतना सत्र शुरू होते ही विद्यालय का मुख्य द्वार बंद कर दिया जाएगा और देर से आने वाले छात्रों को अगले दिन देर से आने पर प्रवेश नहीं देने की चेतावनी दी जाएगी. अभिभावकों को भी इसकी जानकारी छात्र की डायरी में दी जाएगी.

नियमों की निगरानी में कोई चूक नहीं

प्रत्येक कक्षा में छात्र उपस्थिति और चेतना सत्र में सहभागिता सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी वर्ग शिक्षक की होगी. वहीं, प्रधानाध्यापक सुनिश्चित करेंगे कि सभी शिक्षक चेतना सत्र से पहले उपस्थित हों. कक्षा 12वीं तक के छात्रों में से प्रतिदिन एक बालक और एक बालिका को मॉनिटर बनाया जाएगा. हर कक्षा में माह में एक बार मॉनिटर शिक्षक द्वारा चयनित किये जाएंगे.प्रधानाध्यापक और शिक्षक अब अलग-अलग रजिस्टर में छात्रों की उपस्थिति, पोशाक और मोबाइल फोन की निगरानी करेंगे. किसी भी छात्र के विलंब से आने की जानकारी तत्काल अभिभावक को दी जाएगी. वहीं, शिक्षकों के भी समय पर उपस्थित रहने पर विशेष निगरानी रखी जाएगी. ऐसे शिक्षक जो केवल हाजिरी बना कर विद्यालय से चले जाते हैं और शाम को फिर लौटकर हाजिरी बना लेते हैं, उनकी जानकारी डीईओ को दी जाएगी.

शिक्षकों के लिए कड़े निर्देश, टोल फ्री नंबर भी जारी

कोई भी शिक्षक बिना अनुमति के विद्यालय नहीं छोड़ सकेगा. बिना बताये अनुपस्थित रहने वाले शिक्षकों की शिकायत सीधे जिला शिक्षा पदाधिकारी से की जाएगी. विभाग ने इसके लिए टोल फ्री नंबर 14417 भी जारी किया है, जिस पर जनप्रतिनिधि या अन्य व्यक्ति शिकायत दर्ज करा सकते हैं. डीईओ राजकुमार ने जानकारी दी है कि जिले के सभी सरकारी विद्यालयों को इस संबंध में निर्देशित किया जा चुका है और आदेश का अनुपालन सख्ती से किया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel