23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

NTPC Kahalgaon Power Station: 19 मई को होगा अग्नि सुरक्षा व्यवस्था का आकलन, आधिकारिक नोटिस के बाद एक्शन

NTPC Kahalgaon Power Station: बिहार के भागलपुर जिले में स्थित कहलगांव एनटीपीसी परियोजना में 19 मई को अग्नि सुरक्षा व्यवस्था का आकलन किया जाएगा. पिछले दिनों राज्य अग्निशमन पदाधिकारी, पटना की ओर से कड़ा निर्देश दिया गया था, जिसके बाद बड़ा एक्शन लिया गया.

NTPC Kahalgaon Power Station: बिहार के भागलपुर जिले में स्थित कहलगांव एनटीपीसी परियोजना से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ गई है. 19 मई को अग्नि सुरक्षा व्यवस्था का आकलन किया जाएगा. दरअसल, इसके लिए परियोजना परिसर में फायर ऑडिट और मॉक ड्रिल का आयोजन किया जाएगा. जानकारी के मुताबिक, राज्य अग्निशमन पदाधिकारी, पटना के द्वारा पिछले दिनों बड़ा आदेश दिया गया था, जिसके बाद यह कड़ा एक्शन लिया गया है. 

एनटीपीसी प्रबंधन को आधिकारिक नोटिस जारी

बता दें कि, इसे लेकर कहलगांव के अनुमंडल अग्निशमन पदाधिकारी के माध्यम से एनटीपीसी प्रबंधन को आधिकारिक नोटिस भी जारी किया गया था. खबर की माने तो, उस नोटिस में संस्थान में अग्नि आपदाओं से जान-माल की सुरक्षा कैसे की जाए, उसके लिए अग्नि निवारण और सुरक्षा उपायों की विस्तार रूप से समीक्षा की जरूरत बताई गई. मुख्य रूप से उन सभी उद्देश्य को लेकर फायर ऑडिट और मॉक ड्रिल आयोजित करना जरूरी बताया गया है.

कहलगांव एनटीपीसी परियोजना को हाई अलर्ट पर रखा था 

खबर की माने तो, यह कार्रवाई राष्ट्रीय भवन संहिता 2016 एवं बिहार अग्निशमन सेवा नियमावली 2021 के प्रावधानों के तहत की जा रही है. निर्धारित तारीख पर परियोजना प्रबंधन या उनके द्वारा अधिकृत प्रतिनिधि को मौजूद रहने का आदेश है. बता दें कि, पिछले दिनों भारत-पाकिस्तान तनाव के दौरान कहलगांव एनटीपीसी परियोजना को हाई अलर्ट पर रखा गया था. वहां आने और जाने वाले लोगों की प्रमुखता से जांच के आदेश दिए गए थे. ऐसे में अब अग्नि सुरक्षा व्यवस्थाओं का आकलन किया जाएगा.   

Also Read: Success Story: मजदूर की बेटी ने रचा इतिहास, तमिलनाडु बोर्ड में टॉप कर बढ़ाया बिहार का मान

Preeti Dayal
Preeti Dayal
प्रभात खबर डिजिटल, कंटेट राइटर. 3 साल का पत्रकारिता में अनुभव. डिजिटल पत्रकारिता की हर विधा को सीखने की लगन.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel