23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

NTPC Kahalgaon: भागलपुर में बढ़ाई गई NTPC परियोजना की सुरक्षा, एंट्री गेट पर हो रही सघन चेकिंग

NTPC Kahalgaon: भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच भागलपुर में एनटीपीसी परियोजना की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. जिसके बाद एंट्री गेट पर सघन चेकिंग की जा रही है. एनटीपीसी के केंद्रीय कार्यालय की ओर से सख्त निर्देश जारी किए गए हैं.

NTPC Kahalgaon: भारत-पाकिस्तान तनाव को लेकर पूरे देश में हलचल मची हुई है. देशभर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. ऐसे में भागलपुर जिले के कहलगांव में भी एनटीपीसी परियोजना को लेकर हाई अलर्ट जारी कर दिया है. इस परियोजना को लेकर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. बता दें कि, केंद्र सरकार की ओर से उनके विभिन्न विभागों और औद्योगिक इकाइयों में सुरक्षा व्यवस्था को हाई अलर्ट पर रखा गया है.

एनटीपीसी के केंद्रीय कार्यालय ने जारी किया निर्देश

इस संबंध में एनटीपीसी के केंद्रीय कार्यालय की ओर से सख्त निर्देश जारी कर दिए गए हैं, जिनका कहलगांव एनटीपीसी परियोजना को हर हाल में पालन करना ही होगा. खास बात यह भी है कि, सभी निर्देशों का पालन हो, उसे सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी सीआईएसएफ को दी गई है. इधर, एनटीपीसी के जनसंपर्क अधिकारी रवि नारायण साहू की माने तो, केंद्रीय कार्यालय ने निर्देश दिए हैं कि साइट पर आईटी सिस्टम की साइबर सुरक्षा को सख्ती से लागू किया जाए, ताकि साइबर हमलों से बचा जा सके. 

एंट्री गेटों पर कड़ी निगरानी

यह भी निर्देश दिया गया है कि, चिमनी, बायलर और टरबाइन की बाहरी लाइटों को बंद करने के संबंध में स्थानीय प्रशासन के साथ समन्वय बनाया जाए. सुरक्षा से संबंधित क्षेत्रों में डमी लाइट ऑफ प्लान को अमल में लाया गया है. इसके अलावा अगर चिमनी की सभी लाइटें बंद कर दी जाती है तो, नजदीकी हवाई अड्डे को इसकी जानकारी देना जरूरी होगा. उन्होंने कहा कि, सीआईएसएफ के द्वारा एनटीपीसी के सभी एंट्री गेटों की सघन चेकिंग की जा रही हैं. साथ ही तमाम गतिविधियों पर पैनी नजर रखी जा रही है.

भागलपुर में मॉक ड्रिल की तैयारी शुरू

बता दें कि, भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिती लगातार बनी हुई है. वहीं, युद्ध की आशंका को देखते हुए भागलपुर में भी सतर्कता और सुरक्षा पर बढ़ा दी गई है. यहां भी मॉक ड्रिल की तैयारी शुरू हो गई है. बता दें कि, पहले चरण के मॉक ड्रिल वाली लिस्ट में भागलपुर नहीं था. इसके अलावा पुलिस मुख्यालय की ओर से जारी किए गए निर्देश के बाद सभी प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारियों की छुट्टी को रद्द कर दिया गया है. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस गश्ती को तेज हो गई है. 

Also Read: Bihar Crime: राजद नेता को जान से मारने की कोशिश ! गोलियों की गूंज से फैली दहशत

Preeti Dayal
Preeti Dayal
प्रभात खबर डिजिटल, कंटेट राइटर. 3 साल का पत्रकारिता में अनुभव. डिजिटल पत्रकारिता की हर विधा को सीखने की लगन.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel