-डीडीसी बोले, ग्रामीण जागरूक हुए हैं, इससे विभाग पर बढ़ेगी जिम्मेदारी स्वच्छता सर्वेक्षण (ग्रामीण) अंतर्गत सिटीजन फीडबैक देने में भागलपुर ने राज्य में पहले स्थान पर अपनी जगह बनायी है. यहां के 1,64,924 लोगों ने फीडबैक भरा है. इस आशय की जानकारी डीडीसी प्रदीप कुमार सिंह ने प्रेसवार्ता आयोजित कर दी है. डीडीसी ने कहा कि सिटीजन फीडबैक में पहले स्थान पर आने का मतलब है कि भागलपुर के ग्रामीणों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता आयी है. वे स्वच्छता की अहमियत समझ रहे हैं, यह बड़ी बात है. फीडबैक जितना अधिक होता है, उतनी ही जिम्मेदारी संबंधित विभागों के पदाधिकारियों व कर्मचारियों पर होती है. इस माह के अंत तक देश भर में रैंकिंग भी जारी होगी. उम्मीद है कि इसमें भी भागलपुर के ग्रामीण बाजी मारेंगे. डीडीसी ने कहा कि लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान अंतर्गत गोराडीह की बिशनपुर जिच्छो पंचायत में गोबरधन योजना से 50 घरों को गोबर गैस (ईंधन) की आपूर्ति की जा रही है. इसमें सफलता मिलने पर इसका विस्तार किया जायेगा. गोपालपुर, कहलगांव, सबौर व सुलतानगंज प्रखंडों में प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन इकाई की स्थापना की गयी है. इन इकाइयों में प्लास्टिक प्रसंस्करण कर एक वर्ष में ग्राम पंचायतों को लगभग तीन लाख रुपये का फायदा मिला है. 203 पंचायतों में अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई की स्थापना कर सूखे व गीले कचरे को अलग कर निबटान के साथ जैविक खाद का उत्पादन किया जा रहा है. अनुसूचित जाति और जनजाति बाहुल्य टोलों में 262 सामुदायिक स्वच्छता परिसर का निर्माण कर उपयोग कराया जा रहा है. पीरपैंती प्रखंड की मानिकपुर पंचायत में विभाग द्वारा फीकल स्लज ट्रीटमेंट प्लांट के निर्माण के लिए तकनीकी स्वीकृति की प्रक्रिया चल रही है. लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान फेज टू अंतर्गत जिले में एक लाख तीन हजार 396 परिवारों को उत्प्रेरित कर शौचालय का निर्माण कराया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है