संवाददाता, भागलपुर
जीरोमाइल थाना पुलिस ने चेन छिनतई की घटना में शामिल एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. उसके पास से छीनी गयी सोने की चेन भी बरामद कर ली गयी है. पकड़ा गया आरोपी बादल पासवान, कटिहार जिले के कोढ़ा थाना क्षेत्र का रहने वाला है. पुलिस के मुताबिक, वह कोढ़ा गैंग का सक्रिय सदस्य है और पहले भी ऐसे मामलों में संलिप्त रहा है. उसे शनिवार को कोर्ट में पेश किया गया, जिसके बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. पुलिस का कहना है कि घटना में शामिल उसका एक साथी अब भी फरार है, जिसकी तलाश जारी है. उल्लेखनीय है कि 17 जुलाई को जीरोमाइल चौक के पास एक महिला से चेन छीनी गयी थी, जिसके बाद मामला दर्ज कर जांच शुरू की गयी थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है