रंगरा थाना की पुलिस ने चोरी के सामान के साथ आरोपित को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपित मधुसूदनपुर बैसी निवासी क्रिकेट मंडल है. 21 जुलाई को 12:30 बजे रात्रि में 112 पुलिस टीम को सूचना मिली कि ग्राम मधुसूदनपुर वैसी स्थित सुभाष मंडल के घर से सामान चोरी कर चोर भाग रहा है. सूचना पर डायल 112 टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए ग्रामीणों के सहयोग से आरोपित क्रिकेट मंडल उर्फ निलेश कुमार को चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार किया.
इस संबंध में रंगरा थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी. आरोपित का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है. आरोपित के से पास बरामद सामान टीन का बक्सा, सोने का झुमका, सोने का टीका, चांदी का मठिया, चांदी का अमृति, चांदी का पोला, नगद 1500 रुपये बरामद किया गया.
गोराडीह पुलिस ने फरार वारंटी को किया गिरफ्तार
गोराडीह पुलिस ने मंगलवार को फरार चल रहे वारंटी को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गये वारंटी की पहचान तरछा गांव के रामसुंदर यादव का पुत्र शशि कांत यादव के रूप में हुई है. वह गैर जमानती धाराओं में फरार चल रहा था. पुलिस को सूचना मिली कि शशि कांत यादव अपने गांव तरछा में छिपा है. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई कर उसे उसके घर से गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि शशि कांत यादव के खिलाफ वारंट जारी था और वह फरार चल रहा था. गिरफ्तार करने के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.बैंककर्मी ने रंगदारी, छेड़खानी और मारपीट की दर्ज करायी प्राथमिकी
बैंककर्मी ने रंगदारी मांगने, छेड़खानी, धमकी देने और मारपीट करने जैसे गंभीर आरोप लगाते हुए थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में बैंककर्मी ने आरोप लगाया है कि उनके पूर्व पदस्थापन स्थल पर एक आपराधिक प्रवृत्ति का युवक उनकी पत्नी से संपर्क कर मानसिक रूप से दिग्भ्रमित करने और छेड़खानी का प्रयास कर रहा था. जब उन्होंने युवक की हरकतों की शिकायत उसके परिजनों से की, तो कोई असर नहीं हुआ. उल्टे आरोपी युवक ने उग्र होकर 50,000 रुपये की रंगदारी की मांग की. धमकी दी कि पैसे नहीं देने पर झूठे आरोप में फंसाया जाएगा. कुछ दिनों बाद आरोपी फिर संपर्क में आ गया और लगातार रंगदारी मांगने लगा. धमकियों से परेशान होकर उन्होंने अपना तबादला सुलतानगंज करवा लिया. इस बीच आरोपी ने उन्हें घेरकर गाली-गलौज कर मारपीट की. शोर मचाने पर स्थानीय लोग जुटने लगे, तो आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए बाइक से भागलपुर की ओर फरार हो गया. थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने बताया कि पीड़ित बैंककर्मी के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. मामले की छानबीन की जा रही है.मोदी टोला से बाइक चोरी, पुलिस कर रही जांच
सुलतानगंज शहर में बाइक चोर एक बार फिर सक्रिय हो गए हैं. ताजा मामले में ब्लॉक रोड स्थित दिलगौरी निवासी चमेली कुमारी ने थाना में बाइक चोरी की प्राथमिकी दर्ज करायी है. उन्होंने बताया कि बाइक मोदी टोला गली में खड़ी थी, जहां से अज्ञात चोरों ने उसे चुरा लिया. चोरी गयी बाइक उनके चाचा सुबोध पंडित के नाम से है. थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है