इस बाबत कॉलेजों के संविदा कर्मचारियों ने विवि प्रशासन को आवेदन देकर मानदेय बढ़ाने की मांग की है. आवेदन देने वालों में संविदा कर्मचारी संजय कुमार यादव, नीरज ठाकुर, कंचन मेहतर, शबरीन खातून, रोमा कुमारी, अमोल कुमार, बिक्कू आदि शामिल हैं. आवेदन में कहा कि विवि से निर्गत कार्यालय आदेश के आधार पर अप्रैल 2025 से विवि कार्यालय, इसके संबद्ध इकाई व पीजी विभागों के कार्यालयों में कार्यरत संविदा कर्मचारियों के मानदेय में वृद्धि कर दी गयी है. जबकि विवि के अंगीभूत कॉलेजों में कार्यरत संविदा कर्मचारियों को अबतक पुराने मानदेय के आधार पर भुगतान किया जा रहा है. विवि प्रशासन से अनुरोध किया है कि उनकी मांगों पर भी सहानुभूति पूर्व विचार किया जाये. विवि के तर्ज पर ही कॉलेजों के कर्मचारियों को मानदेय दिया जाये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है