23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. मतदाताओं की समस्या बीएलए के माध्यम से दूर कराएं राजनीतिक दल

विशेष निर्वाचक सूची प्रेक्षक भारत खेड़ा की अध्यक्षता में सोमवार को समीक्षा भवन में विधानसभा निर्वाचन के मद्देनजर विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य की समीक्षा की.

विशेष निर्वाचक सूची प्रेक्षक भारत खेड़ा की अध्यक्षता में सोमवार को समीक्षा भवन में विधानसभा निर्वाचन के मद्देनजर विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य की समीक्षा की. इस दौरान राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. फीडबैक और सुझाव प्राप्त किये. उन्होंने कहा कि वर्ष 2003 में ही गहन पुनरीक्षण का कार्य हुआ था. इतने समय में बहुत सारा बदलाव आया है. लिहाजा मतदाता सूची का शुद्धीकरण करना जरूरी था. शुद्धीकरण होने पर मतदान का प्रतिशत बढ़ेगा. उन्होंने सभी राजनीतिक दल को कहा कि अपने बीएलए को एक्टिव करें और बीएलओ के माध्यम से कहीं भी कोई समस्या हो, तो उन्हें दूर करें. अंतिम समय की प्रतीक्षा किये बिना यथाशीघ्र सभी कार्यों को कर लेंगे. राजद के जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर यादव ने बताया कि जिनका नाम नहीं जुड़ा है, उनको सूचना दी जाये. आरोप या आक्षेप की सूची निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर रहेगी. साइट पर जाकर भी आप देख सकते हैं. राजद जिलाध्यक्ष द्वारा सुझाव दिया गया कि बीएलओ व बीएलए की एक साथ बैठक हो. विशेष प्रेक्षक ने कहा कि हम सब का उद्देश्य है कोई भी पात्र व्यक्ति न छूटे और जो पात्र व्यक्ति छूट गये हैं वह फॉर्म छह भरकर अपना नाम जुड़वा लें. उन्होंने कहा कि आगे भी हम मिलते रहेंगे. जो भी समस्या होगी उनका निपटारा किया जायेगा. बैठक में प्रभारी जिलाधिकारी सह डीडीसी प्रदीप कुमार सिंह ने पीपीटी के मध्यम से जानकारी दी कि एक अगस्त 2025 को मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन कर दिया गया है. ——————– राजनीतिक दलों को करायी गयी हैं दो सूचियां उपलब्ध सभी मान्यताप्राप्त राजनीतिक दलों को दो महत्वपूर्ण सूचियां उपलब्ध करायी गयी हैं. पहली वह मतदाता सूची, जिसमें अब तक जोड़े गये सभी नाम शामिल हैं. दूसरी सूची, जिसमें जिनका नाम जून 2025 में एसआइआर प्रक्रिया के समय मतदाता सूची में था, लेकिन किसी कारणवश वे फॉर्म नहीं भर सके और इस बार प्रारूप में उनका नाम नहीं दिख रहा. ——————- एक सितंबर तक प्रतिदिन विशेष कैंप प्रभारी जिलाधिकारी ने सभी दलों से आग्रह किया कि वे स्वयं या अपने बीएलए के माध्यम से इन सूचियों का सत्यापन करा लें. जो भी वंचित नाम हैं, वे अपना आवेदन बीएलओ या संबंधित कार्यालय में आकर तत्काल जमा कर दें, ताकि फॉर्म ऑनलाइन किया जा सकें. विशेष कैंप का आयोजन एक सितंबर तक प्रतिदिन सभी प्रखंड कार्यालयों और सभी नगर निकायों में होगा. इन कैंपों में कार्यालय कर्मी द्वारा आवेदन प्राप्त कर उसकी पावती दी जा रही है. बैठक में अपर समाहर्ता दिनेश राम, उपनिर्वाचन पदाधिकारी श्वेता कुमारी, अनुमंडल पदाधिकारी विकास कुमार, डीसीएलआर सदर अपेक्षा मोदी, सभी विधानसभा के इआरओ के साथ राजनीतिक दल के प्रतिनिधि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel