भागलपुर व सुलतानगंज स्टेशन का निरीक्षण करने पहुंचे प्रिंसिपल कमर्शियल मैनेजर (पीसीसीएम) डॉ उदय शंकर झा ने बुधवार को भागलपुर रेलवे स्टेशन के टूटे टाइल्स, सही से सफाई नहीं, गंदा पेंटिंग कलर सहित कई व्यवस्था में खामी देखकर भागलपुर स्टेशन के अधिकारियों पर नाराज हुए. उन्होंने कहा कि भागलपुर स्टेशन की व्यवस्था को हर हाल में ठीक किया जाये. यात्रियों की सुविधाओं व स्टेशन की व्यवस्था में कोई भी कोताही बरती गयी तो संबंधित अधिकारी पर कार्रवाई होगी. भागलपुर स्टेशन पर उनके साथ मालदा डिवीजन की सीनियर डीसीएम सुश्री अंजन सहित कई अधिकारी थे. इधर सीनियर डीसीएम सुश्री अंजन ने भागलपुर रेलवे स्टेशन परिसर में खुले जन औषधि केंद्र को जाकर देखा. उन्होंने इस केंद्र को चला रही एजेंसी को निर्देश दिया कि केंद्र में दवा की कमी न हो.
सुलतानगंज स्टेशन पर शौचालय व स्नानगार में यात्रियों से अधिक पैसे लेने की शिकायत मिली, वेंडर पर जुर्माना लगाने का निर्देश
पीसीसीएम ने सुलतानगंज स्टेशन पर रेलवे द्वारा कांवरियों के लिए की गयी व्यवस्था का जायजा लिया. सुल्तानगंज स्टेशन पर स्नानागार व शौचालय की स्थिति की जानकारी ली. वहां जाने पर एक यात्री ने निर्धारित शुल्क से अधिक पैसे लेने की शिकायत की. इस पर पीसीसीएम ने संबंधित एजेंसी पर जुर्माना लगाने का निर्देश दिया. इस मौके पर टीम के साथ टिकट चेकिंग अभियान भी चलाया गया. पीसीसीएम, सीनियर डीसीएम के अलावे दोनों स्टेशन के अधिकारी के अलावे मालदा डिवीजन के सीएमआइ प्रणय कुमार, भागलपुर स्टेशन के स्टेशन अधीक्षक विनय प्रकाश, भागलपुर स्टेशन के सीएमआइ फूल कुमार शर्मा सहित कई अधिकारी उपस्थित थे.जमालपुर से जल्द चलेगी वंदे भारत एक्सप्रेस, तिथि की जल्द होगी घोषणा
पीसीसीएम डॉ उदय शंकर झा ने बताया कि वंदे भारत एक्सप्रेस की समय सारिणी जारी हो गयी है. तिथि जल्द घोषणा की जायेगी. पीसीसीएम ने बताया कि भागलपुर रेलवे स्टेशन पर टाइल्स भी टूटे थे, गंदगी थी, पंखा भी गंदा था. इस पर संबंधित अधिकारी को निर्देश दिया गया है कि फिर ऐसी स्थिति न बने, इस पर ध्यान दें.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है